ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरचुनाव तो घाटशिला से ही लड़ूंगा : प्रदीप बलमुचू

चुनाव तो घाटशिला से ही लड़ूंगा : प्रदीप बलमुचू

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा कि पहले कुछ बोल देने पर गठबंधन में बाधा आ सकती है, परंतु विधानसभा चुनाव तो वे घाटशिला क्षेत्र से ही...

चुनाव तो घाटशिला से ही लड़ूंगा : प्रदीप बलमुचू
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 07 Sep 2019 05:42 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा कि पहले कुछ बोल देने पर गठबंधन में बाधा आ सकती है, परंतु विधानसभा चुनाव तो वे घाटशिला क्षेत्र से ही लड़ेंगे। उन्होंने ये बातें शुक्रवार को डीसी ऑफिस परिसर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहीं। वे घाटशिला के फूलडुंगरी में कथित जाहेरथान परिसर में बन रहे पंचायत मंडप के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे युवकों के समर्थन में डीसी रविशंकर शुक्ला से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि जल्द ही पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विजय खां को बदला जाएगा। उन्होंने संभावना जताई कि आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन होगा और कांग्रेस भी उसमें शामिल होगी। जहां तक बात है घाटशिला सीट की, वे पहले ही बोल चुके हैं कि चुनाव लड़ेंगे तो उसी सीट से। उन्होंने बताया कि डीसी के साथ पंचायत मंडप मसले पर उनकी बातचीत हुई है। उन्होंने डीसी से कहा कि पंचायत मंडप को कहीं और बनाया जाए, क्योंकि यह पहले दूसरे स्थान पर प्रस्तावित था। वहां पास ही एनएच भी है। इसलिए वह जगह कतई उचित नहीं है। उपायुक्त ने उनसे कहा है कि वह एक अधिकारी को वहां भेजकर भौतिक सत्यापन करा लेंगे और उस रिपोर्ट के आधार पर आगे निर्णय लिया जाएगा। बलमुचू इससे पहले भी भूख हड़ताल पर बैठे युवकों के समर्थन में आए थे। घाटशिला प्रखंड की पावड़ा पंचायत के दो युवक डीसी ऑफिस के सामने पंचायत मंडप के खिलाफ 30 अगस्त से बेमियादी भूख हड़ताल पर बैठे हैं। गुरुवार को उनमें से एक युवक सुखदा मुर्मू की तबीयत खराब हो गई थी। उसका इलाज किया गया था। हालांकि शुक्रवार को वह पुनः अनशन स्थल पर डटा हुआ था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें