ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरजनता दबार में डीसी बोले-भूख से नहीं होगी किसी की मौत

जनता दबार में डीसी बोले-भूख से नहीं होगी किसी की मौत

भूख से किसी की मौत नहीं होगी। बंदगांव में भूख निवारण केंद्र खोला जाएगा। केंद्र में लोगों को चावल समेत अन्य सामग्री उपलब्ध रहेगा जिससे गरीबों की सहायता होगी। उक्त बातें उपायुक्त अरवा राजकमल ने सोमवार...

भूख से किसी की मौत नहीं होगी। बंदगांव में भूख निवारण केंद्र खोला जाएगा। केंद्र में लोगों को चावल समेत अन्य सामग्री उपलब्ध रहेगा जिससे गरीबों की सहायता होगी। उक्त बातें उपायुक्त अरवा राजकमल ने सोमवार...
1/ 2भूख से किसी की मौत नहीं होगी। बंदगांव में भूख निवारण केंद्र खोला जाएगा। केंद्र में लोगों को चावल समेत अन्य सामग्री उपलब्ध रहेगा जिससे गरीबों की सहायता होगी। उक्त बातें उपायुक्त अरवा राजकमल ने सोमवार...
भूख से किसी की मौत नहीं होगी। बंदगांव में भूख निवारण केंद्र खोला जाएगा। केंद्र में लोगों को चावल समेत अन्य सामग्री उपलब्ध रहेगा जिससे गरीबों की सहायता होगी। उक्त बातें उपायुक्त अरवा राजकमल ने सोमवार...
2/ 2भूख से किसी की मौत नहीं होगी। बंदगांव में भूख निवारण केंद्र खोला जाएगा। केंद्र में लोगों को चावल समेत अन्य सामग्री उपलब्ध रहेगा जिससे गरीबों की सहायता होगी। उक्त बातें उपायुक्त अरवा राजकमल ने सोमवार...
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 22 Jul 2019 07:03 PM
ऐप पर पढ़ें

भूख से किसी की मौत नहीं होगी। बंदगांव में भूख निवारण केंद्र खोला जाएगा। केंद्र में लोगों को चावल समेत अन्य सामग्री उपलब्ध रहेगा जिससे गरीबों की सहायता होगी। उक्त बातें पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अरवा राजकमल ने सोमवार को बंदगांव प्रखंड के हुड़ांगदा में आयोजित जनता दरबार के दौरान लोगों से कही। उन्होंने कहा कि किसानों का नि:शुल्क बीमा होगा। बंदगांव घाटी नीचे के छह पंचायत के लोगों को अब 45 किलोमीटर दूर बंदगांव प्रखंड मुख्यालय नहीं जाना होगा। सप्ताह में दो दिन शुक्रवार व शनिवार को ब्लॉक का सारा सेटअप यहां रहेगा। यहीं से जाति, आय, आवासीय, वृद्धा, विधवा पेंशन समेत सभी समस्याओं का निवारण बीडीओ द्वारा किया जाएगा। वंचित किसानों के लिए लांडुपोदा में शिविर लगाकर कृषि बीमा योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा। इससे पूर्व उपायुक्त अरवा राजकल, पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा, उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन, एसडीओ प्रदीप प्रसाद, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष हीरालाल खंडाइत आदि जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर मुखिया विजय नाग, राजेंद्र मेलगांडी, सावित्री मेलगांडी, अनीता कोडा, सदानंद होता आदि उपस्थित थे।नक्सल हिंसा में किसी की मौत हुई है तो दें आवेदन : एसपीजनता दरबार को संबोधित करते हुए एसपी इंद्रजीत महथा ने कहा कि नक्सल हिंसा में किसी की मौत हुई है तो उनके परिवार वाले आवेदन दें। सरकार के गाइड लाइन के तहत उसे नौकरी दी जाएगी।अत्यंत गरीब को दिया जाएगा अम्बेडकर आवास : रंजनउप विकास आयुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो अत्यंत गरीब, विधवा, वज्रपात तथा सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है तो ऐसे परिवार को राज्य सरकार द्वारा अम्बेडकर आवास दिया जाएगा। हुड़ांगदा मैदान में लगाया जाएगा विकास मेला उपायुक्त ने कहा कि 15 अगस्त से पूर्व हुड़ांगदा मैदान में जिला स्तरीय विकास मेला लगाया जाएगा। जिसमें कृषि, बागवानी, मछली पालन, कौशल विकास समेत 22 स्टॉल लगाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें