ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरअस्पताल के टेक्नीशियन ने की आत्महत्या,मोबाइल में पुराने फोटो देख हैरान रह गई पुलिस

अस्पताल के टेक्नीशियन ने की आत्महत्या,मोबाइल में पुराने फोटो देख हैरान रह गई पुलिस

सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह बस्ती में भाड़े के मकान में रहने वाले और मर्सी अस्पताल में चिकित्सा कर्मी के पद पर कार्यरत त्रिदिव मोदक (22) ने प्रेम प्रसंग में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शनिवार सुबह जब...

अस्पताल के टेक्नीशियन ने की आत्महत्या,मोबाइल में पुराने फोटो देख हैरान रह गई पुलिस
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 30 Mar 2020 04:39 PM
ऐप पर पढ़ें

सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह बस्ती में भाड़े के मकान में रहने वाले और मर्सी अस्पताल में चिकित्सा कर्मी के पद पर कार्यरत त्रिदिव मोदक (22) ने प्रेम प्रसंग में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शनिवार सुबह जब वह अस्पताल नहीं पहुंचा तो एक कर्मचारी त्रिदिव को खोजते हुए उसके घर पहुंचा। वहां उसने कमरे में उसे फंदे से लटका पाया। तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। त्रिदिव बारीडीह बस्ती निवासी राजेश प्रसाद के मकान में भाड़े पर रहता था। वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के बिजूर गांव का रहने वाला था। पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दे दी। इसके बाद शनिवार देर रात को उसके पिता हीरालाल मोदक, चाचा रॉबिन मोदक समेत अन्य परिजन शहर पहुंचे। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर उन्हें सौंप दिया गया। परिजन शव को लेकर गांव रवाना हो गए। थाने में मृतक के पिता हीरालाल मोदक के बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। उन्होंने आशंका जताई है कि युवक का उसकी प्रेमिका से किसी प्रकार का विवाद हुआ होगा, जिस कारण उसने खुदकुशी कर ली। इधर, जानकारी के अनुसार त्रिदिव का वर्धमान की ही किसी युवती से प्रेम प्रसंग था। युवती दूसरे समुदाय की है। त्रिदिव के मोबाइल में कुछ पुराने फोटो मिले हैं, जिसमे उसने हाथ जख्मी कर रखा है। इन फोटो को उसने युवती को व्हाट्सएप पर भेजा है। मकान मालिक राजेश प्रसाद ने बताया कि उनके मकान में त्रिदिव के साथ हजारीबाग के एक युवक भी रहता था। लॉकडाउन के कारण वह युवक अपने घर चला गया था। घटना के वक्त त्रिदिव घर में अकेला था।डायलेसिस टेक्नीशियन था त्रिदिव:हीरालाल मोदक ने बताया कि त्रिदिव ने कानपुर से मेडिकल की पढ़ाई की थी। जुलाई में ही वह मर्सी अस्पताल में काम के लिए जमशेदपुर आया था। यहां वह डायलेसिस टेक्नीशियन के पद कार्यरत था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात फोन पर उससे बात हुई थी। उस समय उसने किसी तरह की परेशानी के बारे में नहीं बताया। त्रिदिव उनका बड़ा बेटा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें