एडीएम का आदेश भी मानने को तैयार नहीं एमजीएम अधीक्षक
एमजीएम अस्पताल प्रबंधन ने एडीएम अनिकेत सचान के निर्देशों का पालन करने से इनकार कर दिया है। गरीब मरीजों के ऑनलाइन राशन कार्ड पर बिना हस्ताक्षर मुफ्त जांच की अनुमति नहीं दी जा रही है। अस्पताल अधीक्षक...

एमजीएम अस्पताल में आने वाले गरीब मरीजों के ऑनलाइन राशन कार्ड पर बिना हस्ताक्षर मुफ्त जांच की अनुमति देने के एडीएम (विधि-व्यवस्था) अनिकेत सचान के निर्देश को भी अस्पताल प्रबंधन ने मानने से इनकार कर दिया है। शुक्रवार को एडीएम ने बैठक बुलाई थी, जिसमें एमजीएम के उपाधीक्षक डॉ. जुझार मांझी शामिल हुए थे। उनके माध्यम से एडीएम ने अस्पताल प्रबंधन को मरीजों की जांच को लेकर निर्देश दिया था। एमजीएम की अधीक्षक डॉ. शिखा रानी ने शनिवार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई पत्र नहीं प्राप्त हुआ है, इसलिए वह इस बारे में कुछ नहीं कर पाएंगी। यह कहने पर कि विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी ने 17 अगस्त 2023 को भी इस संबंध में पत्र जारी किया था, इसपर अधीक्षक ने कहा कि उन्हें पत्र नहीं मिला है। अस्पताल प्रशासन के इस रवैये से गरीब मरीज प्रताड़ित और अपने अधिकारों से वंचित हो रहे हैं। कम पढ़े-लिखे और पिछले इलाकों के होने के कारण अपने अधिकार के लिए वे अपनी बात पुरजोर तरीके से नहीं रख पाते हैं। उन्हें अस्पताल प्रशासन यह कहकर लौटा देता है कि विभागीय पोर्टल से निकाले गए ऑनलाइन राशन कार्ड पर प्रशासनिक अधिकारी के हस्ताक्षर के बिना मुफ्त जांच की सुविधा नहीं मिल सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।