ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरहाई स्कूलों को मिलेगा मैट्रिक के मॉडल प्रश्न पत्र

हाई स्कूलों को मिलेगा मैट्रिक के मॉडल प्रश्न पत्र

मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से मॉडल प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया...

हाई स्कूलों को मिलेगा मैट्रिक के मॉडल प्रश्न पत्र
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 11 Nov 2018 05:18 PM
ऐप पर पढ़ें

मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से मॉडल प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया जाएगा। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर के अंतिम सप्ताह में यह मॉडल प्रश्नपत्र विद्यार्थियों को उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके लिए विभाग जल्द ही शिक्षकों की एक कमेटी गठित करेगा। यह कमेटी में अलग अलग विषयों के विशेषज्ञ शामिल होंगे। जो मॉडल प्रश्नपत्रों को तैयार करेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए परीक्षार्थियों को मटेरियल उपलब्ध कराना है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार ने सभी स्कूलों को जनवरी तक मैट्रिक के छात्रों को कोर्स पूरा करा लेने का लक्ष्य दिया है। ताकि छात्रों का कोर्स अधूरा न रहे। मालूम हो कि विभाग इस बार रिजल्ट सुधार के लिए कई प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में ये फैसले लिए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें