ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरविधायक से मिले हाईस्कूल शिक्षक, सौंपा ज्ञापन, लगाई गुहार

विधायक से मिले हाईस्कूल शिक्षक, सौंपा ज्ञापन, लगाई गुहार

उच्च न्यायालय के फैसले के बाद चिंतित जिले के दर्जनों हाईस्कूल शिक्षकों ने रविवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी से पटमदा के डाकबंगला में मिलकर ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने कहा कि हमलोगों में से अधिकांश...

विधायक से मिले हाईस्कूल शिक्षक, सौंपा ज्ञापन, लगाई गुहार
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 28 Sep 2020 08:46 PM
ऐप पर पढ़ें

उच्च न्यायालय के फैसले के बाद चिंतित जिले के दर्जनों हाईस्कूल शिक्षकों ने रविवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी से पटमदा के डाकबंगला में मिलकर ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने कहा कि हमलोगों में से अधिकांश फॉरेस्ट गार्ड, जनसेवक, प्राथमिक शिक्षक, पारा शिक्षक व झारखंड पुलिस की नौकरी को छोड़कर हाईस्कूल शिक्षक की नौकरी में नियुक्त हुए थे। लेकिन एक ही झटके में हमलोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इसलिए हम सभी शिक्षकों के साथ हमारे परिजन भी चिंतित हैं। शिक्षकों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है। विधायक ने आश्वासन दिया कि वे इस मामले में जिले के अन्य विधायकों के साथ चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री से मिलेंगे। हालांकि मुख्यमंत्री खुद आपलोगों के पक्ष में हैं और न्याय दिलाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय जाने की घोषणा कर चुके हैं। मौके पर शिक्षक विमल कुमार महतो, दीनबंधु सिंह, प्राणकृष्ण कुंभकार, ब्रजमोहन माझी, जगदीश महतो, प्रियरंजन महतो, अंजू कुमारी, स्वेता कुमारी महतो एवं नीतीश चंद्रवंशी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें