ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरहाईकोर्ट से मिली जमानत, तीन महीने बाद जेल से निकले लड्डू मंगोतिया

हाईकोर्ट से मिली जमानत, तीन महीने बाद जेल से निकले लड्डू मंगोतिया

जुगसलाई के कारोबारी राजेश मंगोतिया को सोमवार को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। तीन महीने बाद वे जेल से बाहर निकले। 25 अप्रैल को पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन में उन्हें गिरफ्तार किया...

हाईकोर्ट से मिली जमानत, तीन महीने बाद जेल से निकले लड्डू मंगोतिया
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 04 Aug 2020 06:04 PM
ऐप पर पढ़ें

जुगसलाई के कारोबारी राजेश मंगोतिया को सोमवार को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। तीन महीने बाद वे जेल से बाहर निकले। 25 अप्रैल को पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन में उन्हें गिरफ्तार किया था। हालांकि लॉकडाउन उल्लंघन में पहले जमानत मिल गई थी, लेकिन 6 करोड़ की धोखाधड़ी में जमानत याचिका खारिज हो गई थी। कारोबारी राजेश मंगोतिया के खिलाफ जुगसलाई और सीतारामडेरा थाने में कई प्राथमिकी दर्ज है। हरियाणा निवासी हजारी सिंह प्रजापति ने 2015 में लड्डू मंगोतिया के खिलाफ 6 करोड़ की धोखाधड़ी और मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। यह मामला अदालत में लंबित है। कोर्ट परिसर में भी लड्डू मंगोतिया और हजारी सिंह के बीच 11 मई 2016 को मारपीट हुई थी। हजारी सिंह ने सीतारामडेरा थाने में लड्डू मंगोतिया के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कराया था। हजारी सिंह के अनुसार उन्होंने लड्डू मंगोतिया के कई काम पेटी पर किए, लेकिन उसने रुपये नहीं दिए। इस मामले में जुगसलाई थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। मंगोतिया ने कोर्ट परिसर में जान मारने की नीयत से पिस्तौल से हमला किया था। कोर्ट में मौजूद पुलिस ने बीच-बचाव कर बचाया। इस दौरान पुलिस ने पिस्तौल भी जब्त कर ली थी। इस घटना की सीतारामडेरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। होटल अल्कोर में 25 अप्रैल को पुलिस ने लड्डू मंगोतिया को गिरफ्तार किया। उसके दो साथी दीपक अग्रवाल और रजत जग्गी को भी गिरफ्तार किया गया था। गुरुवार को मामले में आरोपितों की जमानत की जमानत पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी। अदालत ने फैसला सोमवार तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था। गौरतलब है कि होटल अल्कोर लॉकडाउन की अवधि में भी खुला हुआ था। 24 अप्रैल को बिष्टूपुर थाने की पुलिस ने दंडाधिकारी के नेतृत्व में होटल में छापेमारी की थी। टीम पहुंचते ही वहां मौजूद कई लोग भाग निकले थे। राजेश मंगोतिया, दीपक अग्रवाल और रजत जग्गी मौके पर पकड़े गए थे। इन सभी को थाने से जमानत दे दी गई। फिर दोबारा 25 अप्रैल को होटल में छापेमारी की गई। होटल से कोलकाता की एक युवती को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद होटल मालिक समेत नौ लोगों के खिलाफ सीसीआर डीएसपी अरविंद कुमार की शिकायत पर देह व्यापार का धंधा चलाने का आरोप दर्ज किया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें