ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरभारत-पाकिस्तान मैच को लेकर जमशेदपुर में हाई अलर्ट, 22 जगहों पर नाकेबंदी

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर जमशेदपुर में हाई अलर्ट, 22 जगहों पर नाकेबंदी

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर रविवार को शहर में पुलिस अलर्ट रहेगी। छह घंटे तक लोग घरों में मैच देखेंगे तो सात घंटे तक पुलिस शहर की पहरेदारी करेगी। इसके तहत उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए सुरक्षा...

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर जमशेदपुर में हाई अलर्ट,  22  जगहों पर नाकेबंदी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 18 Jun 2017 10:03 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर रविवार को शहर में पुलिस अलर्ट रहेगी। छह घंटे तक लोग घरों में मैच देखेंगे तो सात घंटे तक पुलिस शहर की पहरेदारी करेगी। इसके तहत उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शहर में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा जैप- 4 भी बुलाया गया है। इसे भीड़ से निपटने में महारत हासिल है। कल तक अधिकारी भी भारत की जीत का जश्न मनाते थे लेकिन कुछ उपद्रवियों के चलते अब प्रशासन के लिए यह दिन मुश्किल हो गया है। 22 जगहों पर फोर्स तैनात : पुलिस ने शहर के 22 इलाकों में फोर्स की तैनाती की है और वहां सीसीआर वैन को भी तैनात की जाएंगी। किसी भी बाइकर्स के पार होने पर उनकी जांच होगी। दूसरी ओर शराब दुकानों पर भी नजर रखी जा रही है। सभी थानों को निर्देश दिया गया है कि अवैध शराब अड्डे यदि किसी भी इलाके में खुले मिले तो वहां के प्रभारी पर सीधी कार्रवाई होगी। इन जगहों पर चेकिंग : नजीरिया स्कूल मुंशी मोहल्ला, मुंशी मोहल्ला मस्जिद चौक, धतकीडीह, मकदमपुर चौक, खडंगाझाड़ चौक, भालूबासा, सीडब्लू मैदान गोलमुरी मस्जिद रोड गोलमुरी, टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा रोड जो गोलमुरी मुस्लिम बस्ती जाने वाली रोड है, जुगसलाई नया बाजार चौक, आमबगान, शास्त्रीनगर, रामदास भट्ठा चौक, रोड नम्बर 14 आजादनगर मानगो, हनुमान मंदिर मानगो चौक, कीताडीह से बागबेड़ा जाने वाले रास्ते में, बारीनगर टेल्को। इसके अलावा मानगो चौक, जुगसलाई गोलचक्कर, गोलमुरी बाजार चौक, साकची गोलचक्कर, रीगल गोलचक्कर पर यातायात पुलिस की चेकिंग रहेगी। यह हुआ था : 4 जून को हुए मैच में कुछ उपद्रवी तत्वों ने साकची मोहम्मडन लाइन में घुस कर शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी। उनके बवाल के चलते मोहम्मडन लाइन के लोगों ने भी कानून हाथ में लेने की कोशिश करते हुए पथराव की थी। यदि वक्त पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो शहर का माहौल बिगड़ सकता था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें