एमजीएम में मरीज बाहर सामान अंदर पर भड़के प्रधान सचिव
महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने निरीक्षण किया, उन्होंने असुविधाजनक स्थितियों पर गुस्सा निकाला।
जमशेदपुर। महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी में मरीजों को बाहर बरामदे में लेटे देखा और ऊपर के कमरों में सामान भरा पड़ा देख भड़क गए। उन्होंने अधीक्षक और उपाधीक्षक को कहा कि यह कैसी व्यवस्था बना रखे हैं की कमरों में सामान रखकर उसे बंद कर रखे हैं और मरीजों को बाहर कर दिए हैं। जल्द व्यवस्था में सुधार लाइए वरना आप लोग पर कार्यवाही की जाएगी। प्रधान सचिव ने शिशु रोग विभाग का भी निरीक्षण किया और नाराजगी व्यक्ति की कि कमरों में ताला बंद था। उन्होंने इस पर कहा कि इमरजेंसी विभाग को और डायलिसिस विभाग को शिशु रोग विभाग में जल्द शिफ्ट किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।