ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरकोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी व्यापक

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी व्यापक

कोरोना वायरस का अब तक पूर्वी सिंहभूम में एक भी केस नहीं मिला है, पर बीमारी के प्रकोप से निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई...

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी व्यापक
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 06 Mar 2020 10:06 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस का अब तक पूर्वी सिंहभूम में एक भी केस नहीं मिला है, पर बीमारी के प्रकोप से निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। हर अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड : कोरोना वायरस को लेकर उपायुक्त के आदेश पर जिले के सभी सरकारी-निजी अस्पतालों में विशेष आईसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। एमजीएम अस्पताल में आठ बेड का एक आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं इस वार्ड को बनाने के बाद इसे और बेहतर तरीके से आईसोलेट करने के लिए एग्जॉस्ट विंडो लगाई गई हैं और वेंटिलेशन एयर कंडीशन भी। वहीं सदर अस्पताल में भी चार बेड का आईसोलेशन वार्ड बना है। टीएमएच समेत सभी कॉरपोरेट अस्पतालों में बड़े पैमाने पर आईसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं।एमजीएम में मंगाया गया है मास्क का बड़ा स्टॉक : एमजीएम अस्पताल में हाल ही में मेडिसिनल इक्विपमेंट्स के साथ फेस मास्क का एक बड़ा स्टॉक मंगाया गया है। इसके अलावा खांसी, जुकाम व बुखार जैसे लक्षणों के लिए दवाओं का भी प्रचुर स्टॉक उपलब्ध है। सदर अस्पताल में भी सभी व्यापक दवाएं उपलब्ध हैं। कोल्हान में अबतक 37 की जांच : कोरोना वायरस को लेकर अबतक कोल्हान में चीन और दूसरे प्रभावित देशों से आने वाले कुल 37 लोगों की जांच कराई जा चुकी है। जिनमें 27 पूर्वी सिंहभूम व एक आदित्यपुर का रहने वाला है। शेष सरायकेला-खरसावां में रह रहे हैं। इनमें से एक में भी वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। आईडीएसपी विभाग की ओर से सभी अस्पतालों को निर्देश जारी किया गया है कि कोरोना वायरस को कोई भी संदिग्ध मरीज आने पर तत्काल विभाग को सूचना दी जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें