ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरस्वास्थ्य विभाग ने लगाया अर्बन हेल्थ मेला

स्वास्थ्य विभाग ने लगाया अर्बन हेल्थ मेला

स्वास्थ्य विभाग पूर्वी सिंहभूम की ओर से सोमवार को बिरसानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) व गोविंदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में अर्बन हेल्थ मेला लगाया गया।मौके पर राज्य प्रशासनिक...

स्वास्थ्य विभाग ने लगाया अर्बन हेल्थ मेला
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 30 Oct 2017 10:18 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वास्थ्य विभाग पूर्वी सिंहभूम की ओर से सोमवार को बिरसानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) व गोविंदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में अर्बन हेल्थ मेला लगाया गया।

मौके पर राज्य प्रशासनिक पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग अरशद इकराम व नेशनल अर्बन हेल्थ मिशन (एनयूएचएम) के राज्य स्तरीय पदाधिकारी सुबोध कुमार व राजीव कुमार भी मौजूद रहे। इस दौरान बिरसानगर सीएएची में 145 मरीज व गोविंदपुर पीएचसी में कुल 105 मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया गया। मौके पर क्षेत्र के कई मुखियाओं को ग्रामीणों में बांटने के लिए माइक्रो केयर चप्पल भेंट की गईं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सिविल सर्जन डॉ. महेश्वर प्रसाद व स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने विशेष योगदान दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें