एलबीएसएम महाविद्यालय में मेगा मेडिकल कैम्प
एलबीएसएम महाविद्यालय, जमशेदपुर में रोटरी क्लब और मगध सम्राट हास्पिटल के सहयोग से एक हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा की अध्यक्षता में हुए इस कैंप में 525 विद्यार्थियों ने...
एलबीएसएम महाविद्यालय, जमशेदपुर में रोटरी क्लब, मिडटाऊन, मगध सम्राट हास्पिटल, आदित्यपुर, एवं मां जानकी ट्रस्ट एवं एसबी सेल्स, मानगो, जमशेदपुर के सौजन्य से विद्यार्थीयों, शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए एक हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया।इसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने की। इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में घाटशिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरके चौधरी उपस्थित थे। कैम्प में सम्राट हास्पिटल आदित्यपुर के डॉ ज्योति कुमार, डॉ रश्मि कुमारी, डॉ रंजन कृषणन बोस, जानकी ट्रस्ट एवं एसबी सेल्स के बिपिन झा, रोटरी क्लब आफ जमशेदपुर, मिड टाउन की अध्यक्षा डॉ प्रीति सैनी, डॉ अनवर के अतिरिक्त पीपीएच की टीम ने ब्लडप्रेशर, खून जांच की जांच भी की। सभी विद्यार्थियों को जरूरत की दवायें मुफ्त में दी गई। विशाल तथा मेडिकल टीम, साथ ही एनसीसी आफिसर डॉ रितू एवं मेडिकल कार्डिनेटर डॉ दीपंजय श्रीवास्तव एवं डॉ संचिता भूईं सेन, परीक्षा नियंत्रक डॉ विनय कुमार गुप्ता, डॉ मौसमी पाल, आईक्यूएसी कार्डिनेटर, डॉ विनोद कुमार, डॉ धारा डॉ प्रशांत सहित करीब 525 विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।