ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसर्जरी विभागाध्यक्ष ने अधीक्षक को लिखा पत्र

सर्जरी विभागाध्यक्ष ने अधीक्षक को लिखा पत्र

पिछले दिनों एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची एमसीआइ की टीम ने सर्जरी विभाग में कई कमी बतायी है। कमी को पूरा करने के लिए सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ डी हांसदा ने अधीक्षक डॉ बी भूषण को पत्र लिखा...

सर्जरी विभागाध्यक्ष ने अधीक्षक को लिखा पत्र
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 11 Apr 2018 03:39 PM
ऐप पर पढ़ें

पिछले दिनों एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची एमसीआइ की टीम ने सर्जरी विभाग में कई कमी बतायी है। कमी को पूरा करने के लिए सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ डी हांसदा ने अधीक्षक डॉ बी भूषण को पत्र लिखा है।

पत्र में कहा गया है कि एमसीआइ के गाइड लाइन के अनुसार एक रूम में पांच बेड होना चाहिए। साथ ही हर बेड के बीच में डेढ़ फीट का गैप होना चाहिए, लेकिन सर्जरी विभाग के हर वार्ड में आठ बेड है, जिसके कारण बेड के बीच में गैप भी काफी कम है। विभाग में पानी व बिजली की भी समस्या है, जिसके कारण विभाग की सही से सफाई नहीं हो पा रही है। इसको देखते हुए जल्द से जल्द सर्जरी विभाग के लिए और रूम के साथ ही पानी व बिजली की समस्या को दूर किया जाये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें