ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरबिष्टूपुर में हजरत चूना शाह बाबा का उर्स समारोह शुरू

बिष्टूपुर में हजरत चूना शाह बाबा का उर्स समारोह शुरू

हजरत अब्दुर्रहीम उर्फ चूना शाह बाबा का 49वां उर्स-ए-मुबारक बुधवार को शुरू हुआ। वारसी कमेटी बिष्टूपुर की ओर से सुबह सात बजे कुरान ख्वानी हुई। शाम में महफिल-ए-समा में कृष्णा मूर्ति एंड पार्टी ने...

बिष्टूपुर में हजरत चूना शाह बाबा का उर्स समारोह शुरू
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 19 Dec 2019 04:58 PM
ऐप पर पढ़ें

हजरत अब्दुर्रहीम उर्फ चूना शाह बाबा का 49वां उर्स-ए-मुबारक बुधवार को शुरू हुआ। वारसी कमेटी बिष्टूपुर की ओर से सुबह सात बजे कुरान ख्वानी हुई। शाम में महफिल-ए-समा में कृष्णा मूर्ति एंड पार्टी ने सूफियाना कलाम पेश किया। चूना शाह बाबा युवक कमेटी की ओर से लंगर और सर्वधर्म सभा की तैयारी की गई है। 20 दिसंबर की दोपहर में चादरपोशी होगी। वारसी कमेटी की ओर से गुरुवार की रात आठ बजे से उलेमा-ए-कराम की तकरीर होगी। 20 दिसंबर की सुबह 10 बजे से चादर और संदल गश्त होगा। दोपर 1.20 बजे चादरपोशी होगी। तीन बजे से लंगर का वितरण होगा। 21 दिसंबर को दिन में लंगर और रात में महफिल-ए-कव्वाली में गया के बच्चा शाहरुख साबरी एवं गुजरात के सलमान अली के बीच मुकाबला होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें