ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरअभी से मेहनत करें तो जीत निश्चित : विद्युत

अभी से मेहनत करें तो जीत निश्चित : विद्युत

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने काफी सोच-समझकर राज्य में भाजपा के साथ चुनावी गठबंधन किया है, जो आगे भी जारी रहेगा। लोस चुनाव में अगर ठीक से मेहनत करेंगे तो विस चुनाव में आसानी...

अभी से मेहनत करें तो जीत निश्चित : विद्युत
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 12 Apr 2019 01:38 AM
ऐप पर पढ़ें

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने काफी सोच-समझकर राज्य में भाजपा के साथ चुनावी गठबंधन किया है, जो आगे भी जारी रहेगा। लोस चुनाव में अगर ठीक से मेहनत करेंगे तो विस चुनाव में आसानी से सफलता मिलेगी। यह बातें बुधवार को पटमदा के लावा पंचायत में भाजपा के पटमदा मंडल की ओर से आयोजित एनडीए की संयुक्त बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने कहीं।कहा, क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में रामचंद्र के साथ हमेशा प्रयासरत व सक्रिय रहे। इससे क्षेत्र में सड़कें बनीं, सिंचाई की सुविधा एवं रेलवे लाइन का सर्वे आदि प्रमुख उपलब्धियां हैं। स्कूल विलय के मामले में कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा। विधायक रामचंद्र सहिस ने कहा कि 2014 में बिना गठबंधन के ही योग्य प्रत्याशी के नाते विद्युत दा को जिताने के लिए उनलोगों ने भरपूर मदद की थी, जिसकी बदौलत 93 हजार वोट मिले थे। इस बार जुगसलाई विस से 1 लाख वोट पार करना है, जिसमें कोई किंतु-परंतु नहीं होना चाहिए। उन्होंने दोनों दलों के कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित कर काम करने की सलाह दी। भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि जमशेदपुर में जीत तो सुनिश्चित हैं, जीत का अंतर 3 लाख करने के लिए मेहनत करनी है। बैठक को भाजपा नेता अनिल मोदी व बीस सूत्री अध्यक्ष वासुदेव मंडल ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता मंटू चरण दत्त व धन्यवाद ज्ञापन कृपासिंधु महतो ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें