ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसुंदरनगर में नौकरी पेशा को जमीन बंदोबस्ती करने पर हंगामा

सुंदरनगर में नौकरी पेशा को जमीन बंदोबस्ती करने पर हंगामा

सुंदरनगर के कदमडीह मौजा मेन रोड के ठीक बगल में ही नौकरी पेशा लोगों को अंचल कार्यालय की ओर से जमीन की बंदोबस्ती किए जाने के कारण वहां के स्थानीय लोग गोलबंद हो गए हैं। लोगों को बताया गया था कि मंगलवार...

सुंदरनगर में नौकरी पेशा को जमीन बंदोबस्ती करने पर हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 13 Feb 2019 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सुंदरनगर के कदमडीह मौजा मेन रोड के ठीक बगल में ही नौकरी पेशा लोगों को अंचल कार्यालय की ओर से जमीन की बंदोबस्ती किए जाने के कारण वहां के स्थानीय लोग गोलबंद हो गए हैं। लोगों को बताया गया था कि मंगलवार को जमीन की मापी करने के लिए अंचल के अधिकारी पहुंचेंगे। इसके बाद गांव के लोग लाठी-डंडे के साथ पहुंच गए थे। उनका कहना था कि नौकरी पेशा को जमीन बंदोबस्ती तो कर दिया गया है, लेकिन उन्हें यहां पर बसने नहीं दिया जाएगा। जिन रैयत की जमीन यहां है, पहले उन्हें इसका अधिकार मिलना चाहिए। इसकी लिखित शिकायत लोगों ने 10 फरवरी को सीओ से भी की थी। मंगलवार को कदमडीह में मापी करने कोई नहीं पहुंचा। बस्ती के लोग देर शाम तक जुटे हुए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद खुकराडीह के लोग आशीष दास और लक्खी दास के नेतृत्व में एकजुट हो गए और मापी स्थल पर लाठी-डंडा के साथ पहुंच गए। मौके पर चित्तरंजन महतो, अशोक महतो, शंकर महतो, जितेंद्रनाथ महतो, धनीराम महतो, आनंद महतो, धीरेन महतो, अश्वनी दास, जयदेव दास, संजीव दास, राजू, हरि दास, मदन दास, आशीष दास आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें