Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsGroundbreaking Ceremony for Grand Kali Puja Pandal in Jamshedpur

जॉगर्स पार्क में काली पूजा के लिए हुआ भूमि पूजन

जमशेदपुर के गोलमुरी जॉगर्स पार्क में नवयुवक चेतना मंच द्वारा काली पूजा के पंडाल का भूमि पूजन मंगलवार को किया गया। पंडाल निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है, जिसकी लागत लगभग तीन लाख रुपये है। इस बार का...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 7 Oct 2025 02:18 PM
share Share
Follow Us on
जॉगर्स पार्क में काली पूजा के लिए हुआ भूमि पूजन

जमशेदपुर। गोलमुरी जॉगर्स पार्क में नवयुवक चेतना मंच द्वारा आयोजित होने वाली भव्य काली पूजा के पंडाल का मंगलवार को विधिवत भूमि पूजन संपन्न हुआ। पूजा स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना की गई। भूमि पूजन के पश्चात पंडाल निर्माण कार्य कुशल कामगारों ने शुरू कर दिया। इस वर्ष का पंडाल लगभग तीन लाख रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है, जो आकर्षण का केंद्र रहेगा। मुख्य संरक्षक कमल किशोर ने कहा कि नवयुवक चेतना मंच की काली पूजा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकता और मातृशक्ति के सम्मान का संदेश भी देती है।

हर वर्ष की तरह इस बार भी मंच बेहतर व्यवस्था और श्रद्धा के साथ पूजा का आयोजन करेगा। आयोजन समिति के संयोजक अप्पू तिवारी ने बताया कि पंडाल का भव्य उद्घाटन 19 अक्टूबर को मातृशक्ति के हाथों से किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक (सेवानिवृत्त डीएसपी) कमल किशोर, उमेश प्रसाद, मंटू तिवारी, जेपी सिंह, पप्पू उपाध्याय, नागेश राव, शंकर नाथ तिवारी, मृत्यंजय सिंह, शीनू राव, राजेश कुमार, बलकार सिंह, सागर तिवारी, भगवान सिंह, कृष्ण सिंह, सुधीर सिंह, सुरेंद्र चौधरी, अशोक राय, सूरज ओझा, रूपम कुमार, ऋषभ सिंह, नागेंद्र सिंह पिंटू, पार्थ झा, अप्पू तिवारी, अंकित आनंद सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।