Grand Mass Wedding Ceremony Planned in Jamshedpur for Underprivileged Families जंबो अखाड़ा का सामूहिक विवाह समारोह 23 को, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsGrand Mass Wedding Ceremony Planned in Jamshedpur for Underprivileged Families

जंबो अखाड़ा का सामूहिक विवाह समारोह 23 को

जमशेदपुर में श्री श्री विजय बजरंग मंदिर समिति ने 23 नवंबर 2025 को भव्य सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर 5 जोड़ों का विवाह पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ होगा। यह आयोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 8 Oct 2025 12:07 PM
share Share
Follow Us on
जंबो अखाड़ा का सामूहिक विवाह समारोह 23 को

जमशेदपुर। शहर के आस्था का केंद्र श्री श्री विजय बजरंग मंदिर,(जंबो अखाड़ा) समिति भालूबासा द्वारा मंगलवार को संरक्षक बंटी सिंह की अध्यक्षता में बैठक करके निर्णय लिया गया कि आगामी 23 नवंबर 2025 को भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस पुनीत अवसर पर 5 जोड़ों का विवाह हिन्दू धर्म के पारंपरिक रीति-रिवाजों एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न होगा।समिति ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सामाजिक सहयोग प्रदान करना है, ताकि वे अपने बच्चों का विवाह गरिमापूर्ण ढंग से कर सकें। इच्छुक वर-वधू पक्षों से अनुरोध है कि वे 1 नवंबर 2025 तक जंबू अखाड़ा कार्यालय में आधार व जन्म प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी एवं स्वास्थ्य जांच प्रमाण जमा करके निशुल्क पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) अवश्य कराएं।

इस आयोजन में वर एवं वधू पक्ष से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। वर्ष 2022 में भी जंबू अखाड़ा समिति द्वारा भव्य और सफल सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें 5 जोड़ों ने नए जीवन की शुरुआत की थी। समिति ने बताया कि इस वर्ष भी कार्यक्रम को और अधिक भव्यता एवं सामाजिक एकता के प्रतीक रूप में संपन्न करने की तैयारियां जारी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।