Grand Celebration of Kuldevi Mahasar Mata s Fourth Annual Festival in Bistupur बिष्टूपुर में 31 को सजेगा महासर माता का दरबार, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsGrand Celebration of Kuldevi Mahasar Mata s Fourth Annual Festival in Bistupur

बिष्टूपुर में 31 को सजेगा महासर माता का दरबार

बिष्टूपुर तुलसी भवन के एसी हॉल में कुलदेवी महासर माता का चतुर्थ वार्षिक उत्सव 31 अगस्त को आयोजित होगा। इस उत्सव में भव्य दरबार, छप्पन भोग और भजन प्रस्तुतियों का आयोजन होगा। पूजा का संचालन संजय गुरुजी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 24 Aug 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
बिष्टूपुर में 31 को सजेगा महासर माता का दरबार

बिष्टूपुर तुलसी भवन के एसी हॉल में कुलदेवी महासर माता का चतुर्थ वार्षिक उत्सव 31 अगस्त रविवार को आयोजित होगा। माता का भव्य दरबार पुष्प सज्जा से सजाने के लिए कोलकाता से कारीगर आएंगे। महासर धाम के संजय गुरुजी के सानिध्य में विधिवत पूजा-अर्चना करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया है। पंडित रामजी पारिख पूजा में सहयोग करेंगे। इस धार्मिक उत्सव को सफल बनाने और तैयारियों पर चर्चा करने के लिए महासर माता परिवार की बैठक बिष्टूपुर चैंबर भवन में दीपक भालोटिया की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने बताया कि उत्सव का मुख्य आकर्षण माता रानी की दिव्य ज्योत, भव्य दरबार, छप्पन भोग, महाप्रसाद, पुष्प और इत्र की वर्षा होगा।

राजेश पसारी ने बताया कि आमंत्रित कलाकार आगरा से रितिक जैन, रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से संजय अग्रवाल सहित स्थानीय कलाकार रोहित गुलाटी माता के चरणों में भजनों की अमृत वर्षा करेंगे। सभी सदस्यों के लिए ड्रेस कोड कुर्ता-पजामा रहेगा। उन्होंने कुलदेवी (गढ़ी) महासर माता के सभी भक्तों को उत्सव में सादर आमंत्रित किया। माता के सभी भक्त उत्साह के साथ उत्सव को सफल बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। बैठक में मुख्य रूप से दीपक भालोटिया, राजेश पसारी, प्रदीप मित्तल, टोनी भालोटिया, सुशील अग्रवाल, गणेश भालोटिया, गोविंद अग्रवाल, अजय भालोटिया, बलराम अग्रवाल और विजय भालोटिया उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।