ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसरकार की सोच सबको बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना : सीएम

सरकार की सोच सबको बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना : सीएम

सीएम रघुवर दास ने कहा कि सरकार सभी बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। वे बुधवार को सदर अस्पताल में नर्सिंग कौशल केंद्र के उद्घाटन समारोह...

सीएम रघुवर दास ने कहा कि सरकार सभी बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। वे बुधवार को सदर अस्पताल में नर्सिंग कौशल केंद्र के उद्घाटन समारोह...
1/ 2सीएम रघुवर दास ने कहा कि सरकार सभी बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। वे बुधवार को सदर अस्पताल में नर्सिंग कौशल केंद्र के उद्घाटन समारोह...
सीएम रघुवर दास ने कहा कि सरकार सभी बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। वे बुधवार को सदर अस्पताल में नर्सिंग कौशल केंद्र के उद्घाटन समारोह...
2/ 2सीएम रघुवर दास ने कहा कि सरकार सभी बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। वे बुधवार को सदर अस्पताल में नर्सिंग कौशल केंद्र के उद्घाटन समारोह...
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 15 Aug 2019 12:44 AM
ऐप पर पढ़ें

सीएम रघुवर दास ने कहा कि सरकार सभी बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। वे बुधवार को सदर अस्पताल में नर्सिंग कौशल केंद्र के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने सदर अस्पताल को एक आदर्श अस्पताल बनाए जाने पर सभी चिकित्सकों तथा एएएनएम को शुभकामनाएं दी और कहा कि अच्छे से अपने दायित्व का निभाएं। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में आठ नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए हैं। यहां एएनएम को प्रशिक्षण दिया जाएगा और जो भी एएनएम यहां से प्रशिक्षित होकर निकलेंगी उसकी नौकरी तय है। मौके पर उन्होंने जिले में एएनएम की नौकरी के लिए चयनित 121 एएनएम को शुभकामनाएं दी तथा प्रतीक के तौर पर दो एएनएम को नियुक्त पत्र भी प्रदान किए। सीएम ने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के प्रथम पुण्यतिथि 16 अगस्त से लेकर 25 सितंबर तक राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्र व प्रज्ञा केंद्रों में सबके लिए गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। इस कार्ड के निर्माण में पूर्व में 30 रुपये शुल्क लिया जाता था। अब इसकी भरपाई सरकार करेगी। इसका उद्देश्य गरीब से गरीब व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिलाना है। शहरी क्षेत्र के मलिन बस्तियों के लिए अटल स्वास्थ्य केंद्र शुरू किया जाएगा, जो 25 सितंबर तक चलेगा इन दोनों सुविधाओ का उद्देश्य आमजनों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ दिलाना है। और सुविधाएं बढ़नी चाहिए : दीपक-चाईबासा के विधायक दीपक बिरूवा ने कहा कि चाईबासा का सदर अस्पताल प्रमंडल का सबसे पुराना अस्पताल है। इस अस्पताल में अभी और भी सुविधाएं बढ़नी चाहिए। चिकित्सकों की नियुक्ति होनी चाहिए ताकि लोगों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें