ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसिलिकोसिस के इलाज पर ध्यान दे सरकार और कंपनी प्रबंधन

सिलिकोसिस के इलाज पर ध्यान दे सरकार और कंपनी प्रबंधन

ऑक्यूनेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ एसोसिएशन ऑफ झारखंड (ओशाज) की ओर से रविवार को विजया शताब्दी भवन, सोनारी में सिलिकोसिस बीमारी पर एक जांच शिविर सह परिचर्चा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्रीकृष्ण सिन्हा...

सिलिकोसिस के इलाज पर ध्यान दे सरकार और कंपनी प्रबंधन
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 24 Sep 2018 06:26 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑक्यूनेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ एसोसिएशन ऑफ झारखंड (ओशाज) की ओर से रविवार को विजया शताब्दी भवन, सोनारी में सिलिकोसिस बीमारी पर एक जांच शिविर सह परिचर्चा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान के सचिव हरिवल्लभ आरसी ने कहा कि पेशागत बीमारियों के नियंत्रण के लिए कंपनी प्रबंधन व सरकार को मिलकर समाधान निकालना चाहिए। मौके पर संस्था प्रमुख सुमित कर ने सिलिकोसिस की सही जांच रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने तथा सरकारी अस्पतालों से पीड़ित का जांच न कर उसे जल्द से जल्द घर भेज दिये जाने को अमानवीय कृत्य करार दिया गया। इसके खिलाफ जोरदार तरीके से अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इससे पूर्व कोलकाता से आये सांस रोग विशेषज्ञ डॉ. कुणाल दत्ता व मुसाबनी के डॉ. तपन मोहंती ने 102 मरीजों की जांच की। वहीं सिलिकोसिस पीड़ित भोंदा सबर को मोबाइल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सिलिकोसिस मृतक परिवार के गुला किस्कू और मोनिका गोप को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मानव अधिकार कार्यकर्ता जवाहर लाल शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता बीर सिंह सिन्कु, शमीम अंसारी, मोनिका कर्मकार संदीप शर्मा, प्रीति कुमारी, सुनील ठाकुर, संतोषी कुमारी, सुलेखा, अमित बेहरी समेत मुसाबनी, डुमरिया, चांडिल, सरायकेला आदि की सभी वर्ग के लोगों ने भाग लिया। जिनमें अधिकांश सिलिकोसिस के मृतकों के परिजन थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें