ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरअच्छी खबर : कोविड वैक्सीन का स्टोरेज 2 डिग्री सेल्सियस पर भी संभव

अच्छी खबर : कोविड वैक्सीन का स्टोरेज 2 डिग्री सेल्सियस पर भी संभव

कोरोना वैक्सीन का स्टोरेज 2 से 8 डिग्री सेल्सियस में किया जा सकता है जो ट्रांस्पोर्टिंग में भी संभव है। इसी तापमान में सामान्य वैक्सीन को रखा जाता है। इसलिए इसके रख-रखाव का अलग इंतजाम नहीं करना होगा।...

अच्छी खबर : कोविड वैक्सीन का स्टोरेज 2 डिग्री सेल्सियस पर भी संभव
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 28 Nov 2020 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वैक्सीन का स्टोरेज 2 से 8 डिग्री सेल्सियस में किया जा सकता है जो ट्रांस्पोर्टिंग में भी संभव है। इसी तापमान में सामान्य वैक्सीन को रखा जाता है। इसलिए इसके रख-रखाव का अलग इंतजाम नहीं करना होगा। यह दावा है टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेस के सलाहकार डॉ. राजन चौधरी का।कंपनी की ओर से आयोजित टेली कान्फ्रेंसिंग के दौरान डॉ. चौधरी ने बताया कि कोरोना के वैक्सीन पर टाटा स्टील और टीएमएच की पैनी नजर है। कोरोना वैक्सीन को लेकर अपने देश में पुणे स्थित सीरम इंस्टीच्यूट द्वारा वैक्सीन तैयार की जा रही है जो एडवांस स्टेज में है। इसका स्टोरेज 2 से 8 डिग्री सेल्सियस में किया जा सकता है। बायोटेक भी टीका बनाने पर काम कर रही है। दो विदेशी कंपनी मॉडर्ना और फाइजर कंपनी भी कोरोना वैक्सीन बना रही है। लेकिन इसमें खामी यह है कि वैक्सीन को माइनस 70 से 30 डिग्री में रखना होगा जो चुनौतीपूर्ण है। कोरोना पर टाटा स्टील ने खर्च किये 100 करोड़ : कोरोना संक्रमण के विस्तार को रोकने से लेकर इलाज पर टाटा स्टील की ओर से अब तक करीब एक सौ करोड़ रुपए खर्च किये जा चुके हैं। यह जानकारी टाटा स्टील कारपोरेट कम्यूनिकेशन के चीफ कुलवीन सुरी ने शुक्रवार को कंपनी की ओर से आयोजित टेली कान्फ्रेंसिंग के दौरान संवाददाताओं द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में दी। इस दौरान टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेस के सलाहकार डॉ. राजन चौधरी ने कहा कि एक दिसंबर से टीएमएच में कोरोना मरीजों के इलाज का अब चार्ज लिया जाएगा। मरीजों को राज्य सरकार द्वारा उन्हें दी जाने वाली सुविधा के अनुसार तय तीन श्रेणी के तहत एक दिन का क्रमश: 8,10 एवं 12 हजार रुपए देने होंगे। साथ ही कहा कि 30 नवंबर तक जो मरीज भर्ती होंगे उनका इलाज मुफ्त चलता रहेगा। लेकिन एक दिसंबर से जो भर्ती होंगे उन्हें पैसा देना होगा। सामान्य मरीजों को एडमिट होने के समय 5000 रुपए तथा गंभीर रुप से बीमार कोरोना मरीजों को 19000 हजार रुपए जमा करना होगा। जमशेदपुर के लिए अगले 10 दिन निर्णायक : डॉ. चौधरी ने बताया कि कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आने के साथ ही टीएमएच में कोरोना बेड की संख्या में कमी कर इसे 263 व जीटी होस्टल-4 में 150 कर दिया गया है। वहीं अस्पताल में अन्य सुविधाएं भी शुरु हो चुकी हैं ताकि आम मरीजों को परेशानी न हो। साथ ही कहा कि जमशेदपुर के लिए आने वाले दस दिन निर्णायक होंगे। इस दौरान यह पता चलेगा कि कोरोना का दूसरा लहर (सेकेंड वेब) आएगा या नहीं। दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ जैसे पर्व समाप्त हो चुके हैं और शादियों का लगन चल रहा है, ऐसे में लोगों को अभी और सतर्क रहने की जरुरत है। अभी टीएमएच का रिकवरी रेट 89.33 प्रतिशत पहुंच गया है। टीएमएच में अब तक कोरोना के कुल टेस्ट 89028 हुए हैं जिसमें आरटीपीसीआर टेस्ट 43223 है और जिसका पोजिटिविटी रेट 1.25 प्रतिशत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें