ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरGOOD NEWS : जमशेदपुर में कल 70 उद्योगों की रखी जाएगी नींव

GOOD NEWS : जमशेदपुर में कल 70 उद्योगों की रखी जाएगी नींव

झारखंड में उद्योगों को धरातल पर उतारने और इसके माध्यम से विकास का खाका खींचने का राज्य सरकार का सपना आंशिक रूप से एक दिन बाद साकार होने जा रहा है। मोमेंटम झारखंड के तहत द्वितीय शिलापट्ट समारोह 19...

GOOD NEWS : जमशेदपुर में कल 70 उद्योगों की रखी जाएगी नींव
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 18 Aug 2017 11:41 AM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड में उद्योगों को धरातल पर उतारने और इसके माध्यम से विकास का खाका खींचने का राज्य सरकार का सपना आंशिक रूप से एक दिन बाद साकार होने जा रहा है। मोमेंटम झारखंड के तहत द्वितीय शिलापट्ट समारोह 19 अगस्त को जमशेदपुर के गोपाल मैदान में आयोजित होगा। इसमें दो कंपनियों का उद्घाटन होगा जबकि 70 की नींव रखी जाएगी। सभी के शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास की औपचारिकता पूरी की जाएगी। समारोह की मुख्य अतिथि केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी होंगी। इन उद्योगों की स्थापना से 2,077 करोड़ रुपये का निवेश होगा और इनमें 7,250 लोगों को नौकरी मिलेगी। अर्का जैन विवि व आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट का उद्घाटन : शनिवार को जिन दो प्रमुख उद्यमों का उद्घाटन होना है इनमें एक गम्हरिया स्थित अर्का जैन विश्वविद्यालय और आदित्यपुर स्थित वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। अर्का जैन कॉलेज पहले से चल रहा है, उसी को विस्तारित कर विश्वविद्यालय बनाया गया है। उसने 500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसमें 700 लोगों को रोजगार मिलेगा जबकि वेस्ट मैनेजमेंट प्रा. लि. 21 करोड़ की पूंजी लगाई है और इसमें 100 लोगों को काम मिलेगा। सर्वाधिक 631 करोड़ का निवेश श्री सीमेंट कंपनी सरायकेला में करेगी। वह वहां सीमेंट फैक्ट्री लगाएगी जिसमें 300 लोगों को काम मिलेगा। सबसे कम निवेश बेकर्स डिलाइट नामक कंपनी करेगी। वह मात्र 7 लाख रुपये से फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाएगी और 20 लोगों को काम देगी। चल रही तैयारी : प्रशासन के स्तर पर कार्यक्रम की तैयारी जोरशोर चल रही है। उपायुक्त अमित कुमार, डीडीसी सूरज कुमार, एडीसी सुनील कुमार, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा सहित अन्य अधिकारी लगातार गोपाल मैदान में ही कैम्प कर रहे हैं। वे पंडाल, आने-जाने का रास्ता, स्वागत और भोजन सहित अन्य तैयारियों और रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटे हैँ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें