ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरकस्तूरबा स्कूल की छात्राओं ने जाने बाल अधिकार

कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं ने जाने बाल अधिकार

जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की ओर से शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सुंदरनगर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बच्चों को बाल संरक्षण से संबंधित सेवाओं एवं...

कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं ने जाने बाल अधिकार
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 22 Feb 2020 05:32 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की ओर से शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सुंदरनगर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बच्चों को बाल संरक्षण से संबंधित सेवाओं एवं कानूनों के बारे में जानकारी दी गयी। यह कार्यक्रम बच्चों के लिए बाल सुलभ कानूनी सेवाएं और उनकी सुरक्षा योजना-2015 के तहत गठित ग्रुप 4 के द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी डॉ. चंचल कुमारी ने बाल अधिकार, देखरेख संरक्षण वाले बालक, बाल मित्र थाना, चाईल्ड लाईन (1098), बाल गृह, परीक्षा के समय तनाव मुक्त रहने (परीक्षा पर्व), गुड टच-बैड टच आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इसके अलावा बच्चों को मौलिक अधिकार, सड़क सुरक्षा, अन्य कानूनों व उनके अधिकारों के बारे में जानकारी अधिवक्ता कृष्णाजी प्रसाद के द्वारा दी गई। पीएलवी संजिता मिश्रा ने 23 फरवरी को साकची स्थित धालभूम क्लब में आयोजित होने वाले बहुउद्देश्यीय शिविर के बारे में बताया। स्कूल की वार्डन रीना देवी ने शिविर आयोजित करने के लिए डालसा को धन्यवाद दिया, क्योंकि इससे बच्चों को बाल संरक्षण और बाल अधिकार के बारे में बहुत सारी जानकारी मिली। कार्यक्रम में करीब 10 शिक्षक और 200 छात्राएं शामिल हुईं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें