ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुर24 घंटे में दोबारा सील हुई गिरीश चनाचूर की दुकान

24 घंटे में दोबारा सील हुई गिरीश चनाचूर की दुकान

जिला प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरीश चनाचूर की बिष्टूपुर और मानगो चौक स्थित दुकानों की सीलिंग की गई। दुकानों पर रिबन से सीलिंग करते हुए पोस्टर भी चिपकाये...

24 घंटे में दोबारा सील हुई गिरीश चनाचूर की दुकान
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 15 Oct 2020 07:32 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरीश चनाचूर की बिष्टूपुर और मानगो चौक स्थित दुकानों की सीलिंग की गई। दुकानों पर रिबन से सीलिंग करते हुए पोस्टर भी चिपकाये गये।दुकान के मालिक ने बताया कि बुधवार सुबह उन्हें मानगो नगर निगम की ओर से फोन किया गया कि गत दिनों दुकान के जिस कोविड पॉजिटिव कर्मचारी द्वारा जिन मिठाई के डिब्बों को बनाते पाया गया था, उन्हें जलाने का निर्देश जिला प्रशासन से प्राप्त हुआ है। दुकानदार के पहुंचने के बाद मानगो नगर निगम ने कोविड नियमों के उल्लंघन और ऊपरी आदेश का हवाला देते हुए दुकानों और वर्कशॉप को सील कर दिया। ज्ञात हो कि गत आठ अक्तूबर को मानगो स्थित गिरीश चनाचूर की वर्कशॉप में एक कोविड पॉजिटिव कर्मचारी को मिठाई के डिब्बे बनाते पाया गया था। इसके बाद मानगो नगर निगम ने दुकान व वर्कशॉप को सील करते हुए दुकानदार समेत सात कर्मचारियों के कोरोना जांच नमूने लिये गये। ये सभी की रिपोर्ट 11 अक्तूबर को जारी हुई, जिसमें सभी निगेटिव पाये गये। इसके बावजूद दुकान की सीलिंग 13 अक्तूबर को खोली गई। इस संबंध में हिन्दुस्तान दैनिक समाचार पत्र में कोविड नमूनों को देरी से जांच के लिए भेजने और दुकान की सीलिंग खोलने में विलंब करने संबंधित खबर को 14 अक्तूबर के अंक में प्रमुखता से छापा गया था। इसके बाद बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से दोबारा से जांच कर दुकान में कोविड नियमों के उल्लंघन का हवाला करते हुए दोबारा से सीलिंग कर दी गई। इस मामले को लेकर जिला प्रशासन व मानगो नगर निगम से संपर्क करने का प्रयास किया गया, पर पदाधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें