मिर्जा ग़ालिब की शायरी ने उर्दू को बुलंद किया : डॉ. इमाम
शहर की साहित्यिक संस्था दबिस्ताने जमशेदपुर ने ग़ालिब दिवस मनाया। इस अवसर पर एचीवर्स इंस्टीट्यूट में शानदार मुशायरा आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. इमाम ने ग़ालिब की शायरी और उनके योगदान को सराहा।...

शहर की साहित्यिक संस्था दबिस्ताने जमशेदपुर के तत्वावधान में ग़ालिब दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गालिब के सम्मान में शानदार मुशायरा एचीवर्स इंस्टीट्यूट, जवाहरनगर के सभागार में आयोजित हुआ। इसमें शहर के साहित्य प्रेमी तथा शायर सम्मिलित हुए। मुख्य अतिथि डॉ. इमाम ने कहा की मिर्जा ग़ालिब दुनिया के बड़े शायरों में से एक थे। उनके फलसफे और उनकी शायरी ने हिंदुस्तान और उर्दू भाषा दोनों का संपूर्ण संसार में सर बुलंद किया। वे अपनी शायरी और साहित्य के रूप में आज भी जिंदा हैं और भविष्य में भी जिंदा रहेंगे। सभा की अध्यक्षता बुजुर्ग शायर जमील मज़हर ने की तथा डॉ. हसन इमाम मल्लिक (मैनेजर स्पोर्ट्स, टाटा स्टील जमशेदपुर) ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर सभा को गौरवान्वित किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सफीउल्लाह सफी ने मिर्ज़ा ग़ालिब द्वारा लिखित नात शरीफ पढ़ी, सकलैन मुश्ताक ने सभा में उपस्थित शायरों तथा साहित्य प्रेमियों का स्वागत किया और संस्था के सरपरस्त शायर गौहर अज़ीज़ ने मिर्जा ग़ालिब और साहित्य में उनके महत्व पर प्रकाश डाला। मुशायरा में हसरत निज़ामी, सैफ अली सैफ, सरफराज शाद, सफदर हारून, सकलैन मुश्ताक, फरहान खान फरहान, वालीउल्लाह वली, सफीउल्लाह सफी, सद्दाम गनी, शोएब अख्तर, जफर हाश्मी, रिजवान औरंगाबादी, गौहर अजीज, मकसूद अनवर मकसूद तथा जमील मजहर इत्यादि शायरों ने रचनाएं सुनाईं। मुशायरे का संचालन शायर शोएब अख्तर ने किया और धन्यवाद ज्ञापन इकरामुल गनी किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।