ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरजमशेदपुर के जुगसलाई में बनेगा कचरा निस्तारण प्लांट

जमशेदपुर के जुगसलाई में बनेगा कचरा निस्तारण प्लांट

जुगसलाई नगर परिषद में कचरा निस्तारण प्लांट बनेगा, ताकि रोज निकल वाले कचरे को मशीन से नष्ट किया जा सके। जुगसलाई के कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव व अभियंताओं ने निरीक्षण किया था। इससे कचरा निस्तारण...

जमशेदपुर के जुगसलाई में बनेगा कचरा निस्तारण प्लांट
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 18 Jan 2020 05:05 PM
ऐप पर पढ़ें

जुगसलाई नगर परिषद में कचरा निस्तारण प्लांट बनेगा, ताकि रोज निकल वाले कचरे को मशीन से नष्ट किया जा सके। जुगसलाई के कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव व अभियंताओं ने निरीक्षण किया था। इससे कचरा निस्तारण प्लांट के लिए महाकालेश्वर शिव घाट के निकट खाली जगह का चयन हुआ है। जुगसलाई नगर परिषद से प्रस्ताव एवं प्राक्कलन बनाकर मंजूरी के लिए राज्य मुख्यालय भेजा गया है। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद महाकालेश्वर शिव घाट के निकट कचरा निस्तारण प्लांट बनाने का काम तत्काल शुरू होगा। सूचना के अनुसार, प्रस्तावित कचरा निस्तारण प्लांट टेंडर प्रक्रिया में है। अभी सड़क व मुहल्ले से एकत्र घरेलू कचरे को महाकालेश्वर शिव घाट के पास गड्ढे में एकत्र किया जाता है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव के अनुसार जुगसलाई के 14 वार्डो से रोज लगभग 11-12 टन कचरा निकलता है। जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र की आबादी करीब 50 हजार है। लोगों के जागरूक होने से नगर परिषद स्वच्छ होगा।

स्वच्छता की योजना: स्वच्छता सर्वे में जुगसलाई नगर परिषद को जनसंख्या के आधार पर देशभर में 21वां स्थान मिला है। कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव रैकिंग में सुधार में जुटे हैं। स्वच्छता सर्वे को लेकर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाने के साथ जांच टीम बनी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें