GAIL Partners with Tata Steel for Natural Gas Supply in Jamshedpur गेल ने टाटा स्टील के कंबी मिल को गैस आपूर्ति के लिए किया करार, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsGAIL Partners with Tata Steel for Natural Gas Supply in Jamshedpur

गेल ने टाटा स्टील के कंबी मिल को गैस आपूर्ति के लिए किया करार

भारत सरकार की महारत्न कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने टाटा स्टील के साथ जमशेदपुर में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति के लिए करार किया है। इस एग्रीमेंट के तहत गेल 2026 तक 31,000 एससीएमडी गैस की आपूर्ति करेगा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 18 Sep 2025 12:06 PM
share Share
Follow Us on
गेल ने टाटा स्टील के कंबी मिल को गैस आपूर्ति के लिए किया करार

भारत सरकार की महारत्न कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना के अंतर्गत जमशेदपुर में शहरी गैस वितरण परियोजना के तहत टाटा स्टील लिमिटेड के साथ कंबी मिल प्लांट को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति के लिए करार किया है। इस एग्रीमेंट पर गेल के जनरल मैनेजर और जीए इंचार्ज गौरी शंकर मिश्रा और टाटा स्टील के चीफ प्रोक्योरमेंट ऑफिसर रंजन कुमार सिन्हा ने हस्ताक्षर किए हैं। इस मौके पर गेल अमित तेरोम, मिथलेश कुमार, दुर्गा अंबेडकर, अनु सौरव, आशीष सिंहा, शिबान अख्तर, रिपॉम पॉल और रोनित तिर्की जबकि टाटा स्टील के अखिलेश कुमार, शशि सिन्हा एवं विशाल कुमार आदि मौजूद थे।इस

एग्रीमेंट के तहत गेल मार्च 2026 तक 31,000 स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर्स पर डे (एससीएमडी) प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करेगा, जो बाद में बढ़कर 43,000 एससीएमडी हो जाएगी। टाटा स्टील के कंबी मिल प्लांट को गैस की सप्लाई सितंबर के अंत तक शुरू हो जाएगी। यह गेल सीजीडी का सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल गैस सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट है।कॉम्बी को जोड़ने के लिए गेल ने 23 किलोमीटर की पाइपलाइन सोनारी, मानगो, गोलमुरी, गोल्फकोर्स रोड टिन प्लेट, तार कंपनी, लेबर ब्यूरो, टेल्को, नुवोको होते हुए पाइपलाइन की कमीशनिंग का काम शुरू कर दिया गया है। इससे इस क्षेत्र में के 10 से अधिक उद्योगों को 2 लाख एससीएम से अधिक गैस उपलब्ध कराने की क्षमता स्थापित होगी। साथ ही इस रूट पर सीएनजी स्टेशन एवं डीआरएस लगाकर घरों एवं होटलों में भी पीएनजी की आपूर्ति की योजना है।इस समय जमशेदपुर में 6000 से अधिक घरों में पीएनजी, 53 होटलों में पीएनजी, 14 सीएनजी स्टेशनों से रोजाना 15,000 केजी से अधिक गैस की सप्लाई की जा रही है जिससे हजारों वाहन स्वच्छ प्राकृतिक गैस पर चल रहे जिससे शहर के पर्यावरण एवं स्वास्थ्य में गुणात्मक सुधार हुआ है।गौरी शंकर मिश्रा ने बताया कि टाटा स्टील के साथ यह सहयोग भारत के इंडस्ट्रियल सेक्टर को कॉस्ट-इफेक्टिव, पर्यावरण अनुकूल और सुविधाजनक एनर्जी सोल्यूशन प्रदान करने के लिए गेल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।उन्होंने आगे कहा कि गेल जल्द ही इस क्षेत्र में अन्य उद्योगों को भी जोड़ने की योजना बना रहा, जो पूर्वी सिंहभूम के इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में नेचुरल गैस इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करने और क्लीनर एनर्जी एडॉप्शन को बढ़ावा देने की अपनी व्यापक रणनीति का हिस्सा है।जीएम ने कहा है कि सभी निवासी अधिक से अधिक पीएनजी सीएनजी का प्रयोग करें एवं पाइपलाइन नेटवर्क जिसकी गेल की टीम 24x7 पेट्रोलिंग करती है। उसके आसपास कोई खुदाई होती है तो उसे तत्काल रोककर गेल को 8987670901 पर सूचित कर गेल के नेटवर्क को सुरक्षित रखने में मदद कर सकते हैं एवं गैस की निर्बाध आपूर्ति में सहयोग करें एवं किसी अप्रत्याशित घटना को रोकने में मदद करें।यह एग्रीमेंट स्टील प्रोडक्शन के कार्बन फुटप्रिंट को काफी कम करने में योगदान देगा और साथ ही टाटा स्टील की मैन्यूफैक्चरिंग के लिए विश्वसनीय एनर्जी सप्लाई सुनिश्चित करेगा। यह पार्टनरशिप भारत के सस्टेनेबल एनर्जी गोल्स को आगे बढ़ाने में पब्लिक सेक्टर एनर्जी कंपनियों और निजी औद्योगिक दिग्गजों के बीच बढ़ते सहयोग का एक उदाहरण है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।