राशि के अभाव में अबुआ आवास का काम रुका
पूर्वी सिंहभूम में 23 हजार से अधिक अबुआ आवास के निर्माण का कार्य रुक गया है। इसका कारण राशि की कमी है, जिसके लिए जिला प्रशासन ने ग्रामीण विकास विभाग से पैसे की मांग की है। 2023-24 वित्तीय वर्ष की कई...

पूर्वी सिंहभूम में 23 हजार से अधिक अबुआ आवास के निर्माण का काम रुक गया है। काम रुकने की वजह इस मद में पैसा नहीं होना है। जिला प्रशासन ने ग्रामीण विकास विभाग से पैसे की मांग की है, परंतु अबतक राशि का आवंटन नहीं हुआ है। जिन योजनाओं का काम रुका है, उनमें पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 के करीब 300 की दूसरी जबकि 900 से अधिक आवास की तीसरी किस्त का भुगतान होना बाकी है। दूसरी किस्त के रूप में 50 हजार जबकि तीसरी किस्त के रूप में हर लाभुक को एक-एक लाख का भुगतान होना बाकी है। जहां तक चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 की योजना की बात है तो 29,934 आवास निर्माण का लक्ष्य मिला है। इनमें से 85 प्रतिशत लाभुकों को प्रथम किस्त भुगतान की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इनमें से करीब आठ हजार लाभुकों को पहली किस्त का भुगतान भी कर दिया गया है। हालांकि शेष करीब 22 हजार लाभुकों का भुगतान पैसे न होने की वजह से रुका हुआ है। पहली किस्त के रूप में लाभुक को 30 हजार रुपये आवंटित किए जाते हैं। अबुआ आवास राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके लाभुकों को दो-दो लाख का भुगतान चार किस्त में किया जाता है। झारखंड सरकार ने बीच अवधि में पीएम आवास का आवंटन रोक देने से खुद की निधि से यह योजना शुरू की थी। पीएम आवास मद में दो कमरे बनते हैं और एक लाख 30 हजार रुपये ही दिए जाते हैं। अबुआ आवास में तीन कमरे और किचन का निर्माण किया जाता है। यही नहीं, इसमें पक्की छत का भी प्रावधान किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।