विमेंस यूनिवर्सिटी में फ्रेशर पार्टी 'फिएस्टा डी नोवाटोस' का आयोजन किया
जमशेदपुर। वीमेन्स यूनिवर्सिटी के बीबीए तृतीय जमशेदपुर। वीमेन्स यूनिवर्सिटी के बीबीए तृतीय सेमेस्टर ने 2023-2026 के नए बैच के सेमेस्टर ने...

जमशेदपुर। वीमेन्स यूनिवर्सिटी के बीबीए तृतीय सेमेस्टर ने 2023-2026 के नए बैच के लिए एक फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। शो की शुरुआत डॉ. श्वेता प्रसाद, डॉ. केया बनर्जी और अमित गुंजन द्वारा दीप प्रज्वलन समारोह से हुई। फिर रैंप वॉकिंग, सोलो डांस और ग्रुप डांस जैसे कई अन्य कार्यक्रम आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे। बीबीए सेमेस्टर 3 के छात्रों ने भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जहां उन्होंने जूनियर्स के लिए आइसब्रेकर सत्र का आयोजन किया। बीबीए सेमेस्टर तीन की अमीषा की मिमिक्री आकर्षण का मुख्य केंद्र रही।
पायला स्नेहा बीबीए (सत्र 2023-2026) के लिए सुश्री फ्रेशर थीं, जबकि आस्था बीबीए (सत्र 2023-2026) के लिए उपविजेता थीं।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष गुनगुन सोनकर एवं उपाध्यक्ष भावना शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।