ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटाटानगर की रेल लाइन पर दौड़ेगा फ्रांस का इंजन

टाटानगर की रेल लाइन पर दौड़ेगा फ्रांस का इंजन

टाटानगर की रेललाइन पर फ्रांस का इंजन दौड़ेगा। रेलवे ढुलाई बढ़ाने के लिए मालगाड़ी में नए मॉडल की इंजन का इस्तेमाल करेगा। 12 हजार हार्स पावर का इंजन फरवरी 2018 तक लाइन पर आने की उम्मीद है। मॉडल के तौर...

टाटानगर की रेल लाइन पर दौड़ेगा फ्रांस का इंजन
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 06 Oct 2017 06:46 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटानगर की रेललाइन पर फ्रांस का इंजन दौड़ेगा। रेलवे ढुलाई बढ़ाने के लिए मालगाड़ी में नए मॉडल की इंजन का इस्तेमाल करेगा। 12 हजार हार्स पावर का इंजन फरवरी 2018 तक लाइन पर आने की उम्मीद है। मॉडल के तौर पर आधुनिक सुविधायुक्त तेज स्पीड का एक इंजन भारत आया है। जबकि 800 विदेशी इंजन आएंगे। लेकिन, उच्च क्षमता के इंजन का निर्माण बिहार के मधेपुरा रेल कारखाने में भी हो सकता है।

लोको पायलट की सुविधा : नए मॉडल के इंजन में लोको पायलट के लिए भी कई तरह की सुविधाएं होंगी। तेज आवाज से बचाव के साथ इंजन केबिन में एसी की सुविधा है।

टाटा में है लोको शेड : टाटानगर में दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन का महत्वपूर्ण लोको शेड व ट्रेनिंग सेंटर है। हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग के कारण यहां हमेशा डेढ़-दो सौ इंजन रहते हैं। इनमें नौ हजार हार्स पावर का इंजन भी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें