एनआईटी जमशेदपुर के विशेषज्ञ शिक्षक कराएंगे देश भर में मेडिकल-इंजीनियरिंग की तैयारी
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने एक निःशुल्क पोर्टल 'साथी' शुरू किया है, जिसमें विशेषज्ञ शिक्षक मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी कराएंगे। छात्र घर बैठे वीडियो लेक्चर और लाइव कक्षाओं का लाभ उठा...

जमशेदपुर, भादो माझी अब देशभर के विशेषज्ञ शिक्षक मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कराएंगे। मोटी फीस लेने वाले कोचिंग संस्थानों से विद्यार्थियों को मुक्ति दिलाने के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से साथी पोर्टल पर नि:शुल्क इंजीनियरिंग और मेडिकल समेत अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करवाई जा रही है। इन विशेषज्ञ शिक्षकों में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान(एनआईटी) जमशेदपुर समेत यहां के एक अन्य संस्थान के शिक्षक शामिल हैं।
साथी पार्टल के जरिए बच्चे घर बैठे इन परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। पोर्टल पर वीडियो लेक्चर एवं लाइव ऑनलाइन कक्षाएं उपलब्ध हैं। जेईई एवं नीट की तैयारी यहां हिंदी, अंग्रेजी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी कराई जाती है। पोर्टल पर परीक्षा की तैयारी आईआईटी के प्रोफ़ेसर और देशभर के विषय विशेषज्ञ द्वारा करवाई जाती है। पोर्टल पर लाइव क्लासेज के अलावा एआई बेस्ड असेसमेंट प्लेटफॉर्म, एनसीईआरटी वीडियो सॉल्यूशन, प्रोफेसर के रेकॉर्डेड वीडियो आदि भी उपलब्ध हैं, ताकि छात्र अपनी तैयारियों को बेहतरीन बना सकें। यह पोर्टल प्रूटर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक पर आधारित है। चूंकि, इसमें सिलेबस से जुड़े कंटेंट और वीडियो के साथ छात्र-छात्राएं सवाल भी पूछ सकेंगे, इसलिए आमतौर पर पूछे जाने वाले एक हजार से अधिक सवालों के जवाब पोर्टल में पहले से ही दिए गए हैं। देश के टॉप संस्थानों के शिक्षकों के वीडियो पोर्टल पर अपलोड हैं, इनमें जमशेदपुर के शिक्षकों का भी योगदान है।
पोर्टल पर सभी कंटेंट निःशुल्क :
यह पूरी तरह निःशुल्क है। इसमें इनरोल होने के लिए सिर्फ़ पोर्टल पर लॉगिन करना होता है। लॉगिन पर जाकर अपना नाम, ईमेल, और मोबाइल नंबर डालकर अकाउंट बनाना है। इसके बाद आपको लॉग इन-पॉसवर्ड दिया जाएगा, जिससे छात्र साथी पार्टल को ओपन कर सकेंगे। इसके बाद छात्र को जिस परीक्षा की तैयारी करनी है, उसको चुन लेना है। छात्र लाइव सेशन में भी शामिल हो सकते हैं। इसका उद्देश्य छात्रों को उनके कमजोर विषयों पर ध्यान केंद्रित कराना है। आईआईटी और आईआईएससी फैकल्टी द्वारा तैयार किए गए वीडियो देखकर परीक्षा देने में विद्यार्थियों को सहूलियत होगी। इसमें कक्षा 11 व 12 के सिलेबस के आधार पर देशभर के विशेषज्ञों ने कोर्स तैयार किए हैं।
पोर्टल पर चैटबॉट का भी ऑप्शन, पूछ सकते सवाल
पोर्टल पर एनसीईआरटी की बेसिक से तैयारी कराई जाएगी। खास बात यह है कि छात्र चाहें तो साथी पार्टल को स्मार्ट टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं, ताकि एक साथ कई लोग क्लास को देख सकें। पोर्टल पर चैटबॉट का ऑप्शन भी मिलता है, जिसके माध्यम से छात्र अपनी परेशानी और सब्जेक्ट से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं। पोर्टल बच्चों के लिए सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुला रहता है। इस मंच का उद्देश्य समाज में उन छात्रों के बीच की खाई को पाटना है, जो महंगी प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग का खर्च नहीं उठा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।