ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरपीएम आवास व बीपीएल कार्ड के नाम पर 4 लोगों से 45 हजार की ठगी

पीएम आवास व बीपीएल कार्ड के नाम पर 4 लोगों से 45 हजार की ठगी

दलमा के कोंकाधासा गांव में बसे 4 गरीब आदिवासी परिवारों से पीएम आवास व बीपीएल कार्ड बनाने के नाम पर अज्ञात दो व्यक्तियों ने 45 हजार 4 सौ रुपये की ठगी कर ली गई...

पीएम आवास व बीपीएल कार्ड के नाम पर 4 लोगों से 45 हजार की ठगी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 01 Aug 2020 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

दलमा के कोंकाधासा गांव में बसे 4 गरीब आदिवासी परिवारों से पीएम आवास व बीपीएल कार्ड बनाने के नाम पर अज्ञात दो व्यक्तियों ने 45 हजार 4 सौ रुपये की ठगी कर ली गई है। ठगी के शिकार लोगों ने शुक्रवार को बोड़ाम बीडीओ राकेश कुमार गोप से लिखित शिकायत करते हुए उक्त राशि वापस दिलाने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों को लेकर पहुंचे समाजसेवी शंकर कच्छप ने बताया कि बोंटा गांव के टोला कोंकाधासा में बसे सनका सिंह, सुधु सिंह, टूसुवाला सिंह व अतुल सिंह का खाता बैंक ऑफ इंडिया बोड़ाम शाखा में है। 4 जुलाई को उनके गांव में दो व्यक्ति पहुंचकर बताने लगे कि वे पीएम आवास व बीपीएल कार्ड बनाने का काम करते हैं। भरोसा करते हुए 4 लोगों ने आधार कार्ड दे दिया। इसके बाद कृषि कार्य हेतु बैंक शाखा से पासबुक लेकर पैसे की निकासी करने पहुंचे तो पता चला कि खाता शून्य हो गया है और पूरी राशि की निकासी कर ली गई है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक, जिला परिषद सदस्य व प्रमुख से भी की है। इस संबंध में जिला पार्षद स्वपन कुमार महतो ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि किसी भी अनजान व्यक्ति के गांव में घुसने पर इसकी सूचना संबंधित वार्ड सदस्य या अन्य जनप्रतिनिधियों को दें। इनसे हुई ठगी सनका सिंह- 19 हजार, सुधु सिंह- 15 हजार, टुसुवाला सिंह- 4 हजार एवं अतुल सिंह- 7 हजार 4 सौ रुपये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें