ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरएनएच-33 पर दो सप्ताह में फोर लेन का निर्माण का काम होगा शुरू

एनएच-33 पर दो सप्ताह में फोर लेन का निर्माण का काम होगा शुरू

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों ने शनिवार को मानगो सिटी इन में बैठक की और आश्वस्त किया कि दो सप्ताह में एनएच का निर्माण शुरू हो...

एनएच-33 पर दो सप्ताह में फोर लेन का निर्माण का काम होगा शुरू
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 26 May 2019 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों ने शनिवार को मानगो सिटी इन में बैठक की और आश्वस्त किया कि दो सप्ताह में एनएच का निर्माण शुरू हो जाएगा। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय की मौजूदगी में एनएचएआई के प्रोजेक्ट निदेशक अजय कुमार सिन्हा, ठेका एजेंसी आयरन ट्रैंगेल लिमिटेड के वायस प्रेसीडेंट एसएन श्रीवास्तव, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता और बिजली निगम के कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में तय किया गया कि एनएच के निर्माण में आने वाली परेशानियों को किस तरह से दूर करना है। निर्माण शुरू होने से पहले अतिक्रमण का सर्वे किया जाएगा, जिसमें यह बताया जाएगा कि एनएच किनारे कहां-कहां अतिक्रमण है, उन्हें चिह्नित कर हटाने का आग्रह किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर निकाय अतिक्रमण हटवाएगी। इसके साथ ही बिजली निगम के कई खंभे हैं, जिन्हें शिफ्ट करने की जरूरत पड़ेगी। सर्वे में मानगो नगर निगम, पेयजल एवं स्वच्छता व बिजली निगम के अभियंता शामिल रहेंगे, ताकि बिजली के खंभे, पेयजल पाइप लाइन और अतिक्रमण को लेकर किसी तरह की परेशानी न हो। होटल सिटी इन से बालीगुमा सन सिटी तक सड़क की चैड़ाई 45 मीटर होगी। सड़क के दोनों किनारों पर जल निकासी के लिए बड़े नालों का निर्माण होगा। दोनों तरफ एप्रोच रोड बनेगा। डिमना चौक पर तथा सिटी इन से पारडीह काली मंदिर के बीच दो फ्लाईओवर का निर्माण होगा। सबसे पहले सड़क के दोनों किनारे नालों का निर्माण होगा। निर्माण कंपनी के अभियंता सर्वे का काम पूरा करने बाद अगले मंगलवार तक पूरी रिपोर्ट और प्लानिंग मंत्री सरयू राय को सौपेंगे। कार्य योजना का विस्तृत विवरण उपलब्ध करायेंगे, ताकि एक बार काम शुरू हो तो उसके रास्ते में अड़चन न आए। सड़क निर्माण कार्य समय सीमा के भीतर पूरा हो जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें