ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटाटा स्टील में एनएस ग्रेड के चार कमेटी मेंबरों पर गिर सकती है गाज

टाटा स्टील में एनएस ग्रेड के चार कमेटी मेंबरों पर गिर सकती है गाज

टाटा स्टील में ग्रेड रिवीजन एवं बोनस समझौता को लेकर एनएस ग्रेड के कमेटी मेंबरों द्वारा यूनियन नेतृत्व पर लगातार दवाब बनाने की राजनीति के लिए उठाए गये कदम तथा रिक्विजिशन मीटिंग के लिए आवेदन देने के...

टाटा स्टील में एनएस ग्रेड के चार कमेटी मेंबरों पर गिर सकती है गाज
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 14 Sep 2019 05:23 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा स्टील में ग्रेड रिवीजन एवं बोनस समझौता को लेकर एनएस ग्रेड के कमेटी मेंबरों द्वारा यूनियन नेतृत्व पर लगातार दवाब बनाने की राजनीति के लिए उठाए गये कदम तथा रिक्विजिशन मीटिंग के लिए आवेदन देने के मामले को प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है। सूत्रों का कहना है कि प्रबंधन ने एनएस ग्रेड के चार कमेटी मेंबरों को फिलहाल निशाने पर लिया है। भविष्य में इन कमेटी मेंबरों के खिलाफ किसी प्रकार की गाज गिरने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है। उल्लेखनीय है कि ग्रेड रिवीजन में एनएस ग्रेड के करीब चार हजार कर्मचारियों के वेतन में सम्मानजनक वृद्धि को लेकर कमेटी मेंबरों ने यूनियन नेतृत्व को चार सूत्री मांगपत्र सौंपा था। इस मुद्दे पर कमेटी मेंबर गोलबंद होकर लगातार यूनियन पदाधिकारियों पर दवाब बनाने के लिए बैठक दर बैठक कर रहे थे। यूनियन पदाधिकारियों का घेराव कर रहे थे। यूनियन अध्यक्ष, महामंत्री तथा डिप्टी प्रेसिडेंट को भी उनके मुद्दों पर ग्रेड में हो रही बातों की जानकारी के लिए जवाब मांग रहे थे। आखिरकार 86 कमेटी मेंबरों ने रिक्विजिशन मीटिंग के लिए महासचिव को आवेदन भी सौंपा। सूत्रों का कहना है कि एनएस ग्रेड के कमेटी मेंबरों को एक पदाधिकारी का शह मिल रहा था। उक्त पदाधिकारी के साथ कुछ कमेटी मेंबरों की बैठक होने की भी बात सामने आ रही है। कमेटी मेंबरों को उकसाया जा रहा था।सूत्रों का कहना है कि उस पदाधिकारी का तबादला भी कर दिया गया। हालांकि इन घटना का न तो यूनियन और न ही प्रबंधन पुष्टि किया है। सूत्रों का कहना है कि अधिकारी के स्थानांतरण के बाद अब विजिलेंस के रिपोर्ट के आधार पर चार कमेटी मेंबरों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। कमेटी मेंबर संजीव तिवारी, प्रदीप दुबे, प्रदीप पाठक तथा पुरुषोतम शर्मा पर कमर्चारियों तथा कमेटी मेंबरों को उकसाने का आरोप है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें