ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरएनआरसी-सीएए के विरोध में धरने पर पूर्व सांसद ने भ्रष्टाचार पर ऐसे कसा तंज

एनआरसी-सीएए के विरोध में धरने पर पूर्व सांसद ने भ्रष्टाचार पर ऐसे कसा तंज

कांग्रेस की पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि अधिकतर सीओ भ्रष्टाचारी होते हैं। जब नागरिकता की बात आएगी तो वे किसी को पुश्तैनी जमीन वाला बतायेंगे तो किसी का नाम हटा देंगे। दो हजार रुपये में उनके द्वारा...

कांग्रेस की पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि अधिकतर सीओ भ्रष्टाचारी होते हैं। जब नागरिकता की बात आएगी तो वे किसी को पुश्तैनी जमीन वाला बतायेंगे तो किसी का नाम हटा देंगे। दो हजार रुपये में उनके द्वारा...
1/ 3कांग्रेस की पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि अधिकतर सीओ भ्रष्टाचारी होते हैं। जब नागरिकता की बात आएगी तो वे किसी को पुश्तैनी जमीन वाला बतायेंगे तो किसी का नाम हटा देंगे। दो हजार रुपये में उनके द्वारा...
कांग्रेस की पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि अधिकतर सीओ भ्रष्टाचारी होते हैं। जब नागरिकता की बात आएगी तो वे किसी को पुश्तैनी जमीन वाला बतायेंगे तो किसी का नाम हटा देंगे। दो हजार रुपये में उनके द्वारा...
2/ 3कांग्रेस की पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि अधिकतर सीओ भ्रष्टाचारी होते हैं। जब नागरिकता की बात आएगी तो वे किसी को पुश्तैनी जमीन वाला बतायेंगे तो किसी का नाम हटा देंगे। दो हजार रुपये में उनके द्वारा...
कांग्रेस की पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि अधिकतर सीओ भ्रष्टाचारी होते हैं। जब नागरिकता की बात आएगी तो वे किसी को पुश्तैनी जमीन वाला बतायेंगे तो किसी का नाम हटा देंगे। दो हजार रुपये में उनके द्वारा...
3/ 3कांग्रेस की पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि अधिकतर सीओ भ्रष्टाचारी होते हैं। जब नागरिकता की बात आएगी तो वे किसी को पुश्तैनी जमीन वाला बतायेंगे तो किसी का नाम हटा देंगे। दो हजार रुपये में उनके द्वारा...
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 31 Jan 2020 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस की पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि अधिकतर सीओ भ्रष्टाचारी होते हैं। जब नागरिकता की बात आएगी तो वे किसी को पुश्तैनी जमीन वाला बतायेंगे तो किसी का नाम हटा देंगे। दो हजार रुपये में उनके द्वारा ही नागरिकता दे दी जाएगी। ये बातें उन्होंने उपायुक्त कार्यालय के सामने सीएए और एनआरसी के विरोध में आयोजित झारखंड माइनॉरिटी वेलफेयर फ्रंट के धरना को संबोधित करते हुए कहीं।

उन्होंने कहा कि इसलिए यह आंदोलन प्रखर स्वरूप में है, क्योंकि सभी लोग सरकार की मंशा भांप चुके हैं। यह संविधान की रक्षा की लड़ाई है, न कि किसी मजहब की। सभी धर्मनिरपेक्ष लोग हैं। उनकी आवाज को कोई दबा नहीं सकता। सरकार को यह अहसास हो रहा है कि अब सत्ता जाने वाली है तो लोगों को लड़ाने का काम किया जा रहा है। हिन्दुस्तान किसी एक का नहीं, हम सबका है। देश में जहां-जहां गलत होगा, सभी उंगली उठाएंगे। किसी की हिम्मत नहीं है कि वह उंगली तोड़ दे।

पप्पू यादव की पत्नी घर में हूं, यहां आंदोलनकारी : मंच संचालक द्वारा रंजीत रंजन के नाम के साथ पप्पू यादव की पत्नी कहने पर उन्होंने कहा कि मेरी अपनी पहचान है। पप्पू यादव की पत्नी घर में हूं। इसी तरह से यहां जितनी महिलाएं आई हैं वह अपने पति के बूते पर नहीं, बल्कि खुद आई हैं। घर में मैं और ये महिलाएं पत्नी हैं, लेकिन यहां एक आंदोलनकारी बनकर आई हैं।

झारखंड में एनआरसी लागू नहीं होगा : फुरकान-इससे पहले गोड्डा के सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि झारखंड में उनकी सरकार है। किसी भी हालत में यहां एनआरसी लागू नहीं होगा। रांची के मोरहाबादी मैदान में बड़ा आयोजन होने वाला है। इसमें राज्यभर के लोग शामिल होंगे। उनका कहना था कि सीएए और एनआरसी को लेकर लोग जज्बाती हो गए हैं। ऐसे में लोग भावनाओं का इस्तेमाल करेंगे। उनलोगों से बचना है। आंदोलन के नाम पर गलत इस्तेमाल नहीं होना है। इससे पहले झारखंड हाईकोर्ट की अधिवक्ता सीमा सिंह, बाबर खान, मौलाना मोतिउर रहमान, जेबा कादिरी, मधुपुर से आए जियाउल हक आदि ने विचार रखे। सभा में काफी संख्या में लोग मौजूद थे। पूरे क्षेत्र में क्यूआरटी को तैनात किया गया था। धरना शुरू होने से पहले एसपी सिटी ने क्षेत्र का मुआयना किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें