Former Jharkhand Health Minister Dinesh Shadangi Criticizes BJP Leader for Personal Attacks “व्यक्तिगत मर्यादा से ऊपर नहीं राजनीति” : डॉ. षड़ंगी, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsFormer Jharkhand Health Minister Dinesh Shadangi Criticizes BJP Leader for Personal Attacks

“व्यक्तिगत मर्यादा से ऊपर नहीं राजनीति” : डॉ. षड़ंगी

झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश कुमार षड़ंगी ने भाजपा के जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव की टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राजनीति में व्यक्तिगत हमलों का स्थान नहीं होना...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 8 Oct 2025 01:12 PM
share Share
Follow Us on
“व्यक्तिगत मर्यादा से ऊपर नहीं राजनीति” : डॉ. षड़ंगी

झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं पूर्व विधायक डॉ. दिनेश कुमार षड़ंगी ने एक निजी साक्षात्कार में हाल के राजनीतिक बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भाजपा के जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव को नसीहत देते हुए कहा कि राजनीति का स्तर इतना नहीं गिरना चाहिए कि किसी के परिवार की मर्यादा पर ही सवाल उठाए जाने लगें। चंडी चरण कुणाल षड़ंगी पर राजनीति से जुड़े कितने भी आरोप सकते हैं लेकिन बिना तथ्य जाने उनके स्वर्गीय भाई और पुत्र के रिश्ते के बारे में की गई ओछी टिप्पणी को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। डॉ. षड़ंगी ने कहा- राजनीतिक द्वेष की पराकाष्ठा तब दिखती है जब कोई अपनी सीमाएं लांघकर परिवारों की मर्यादा तक पर टिप्पणी करने लगे।

भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चंडी चरण साव ने जो बयान मेरे परिवार और विशेष रूप से मेरे पुत्र कुणाल के संबंध में दिया है, वह न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि असत्य और निराधार भी है।”उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके पुत्र कुणाल अपने चाचा से उनके लगभग छह महीने तक चले ईलाज के दौरान दिल्ली और मुंबई एक नहीं कई बार मिलने गए थे, और यह तथ्य सार्वजनिक रूप से प्रमाणित है। उनके भाई ने जब अंतिम साँस ली तब भी कुणाल मुंबई में उनके साथ थे। डॉ. षड़ंगी ने कहा कि श्री साव द्वारा दी गई भ्रामक और अनर्गल टिप्पणियाँ न केवल उनके पुत्र बल्कि उनके स्वर्गीय भाई और पूरे परिवार की गरिमा को ठेस पहुँचाती हैं।पूर्व मंत्री ने भाजपा जिला अध्यक्ष को 48 घंटे के भीतर सार्वजनिक माफी माँगने की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया, तो वे उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।डॉ. षड़ंगी ने कहा राजनीति विचारों की होनी चाहिए, व्यक्तिगत हमलों की नहीं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।