ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुर2300 के विरुद्ध 1624 सखी मंडलों का गठन

2300 के विरुद्ध 1624 सखी मंडलों का गठन

उपविकास आयुक्त परमेश्वर भगत ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) योजना की समीक्षा बैठक अपने कार्यालय में सोमवार को की। इस क्रम में योजना से...

2300 के विरुद्ध 1624 सखी मंडलों का गठन
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 18 Jan 2022 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

उपविकास आयुक्त परमेश्वर भगत ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) योजना की समीक्षा बैठक अपने कार्यालय में सोमवार को की। इस क्रम में योजना से संबंधित सभी बिंदुओं की जानकारी ली। साथ ही, सखी मंडलों की भागीदारी पर चर्चा की गई। बताया गया कि जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 में 2300 सखी मंडलों के गठन का लक्ष्य विभाग द्वारा दिया गया है। इसके आलोक में जेएसएलपीएस द्वारा अब तक 1624 सखी मंडलों का गठन विभिन्न प्रखंडों में हो चुका है। फिलहाल जिले में कुल 15,922 सखी मंडल सक्रिय हैं, जिन्हें विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण दिलाकर स्वावलंबी बनाया जा रहा है। इस वर्ष दिए गए लक्ष्य के आलोक में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से 326 सखी मंडलों के सदस्यों को प्रशिक्षण दिलाकर स्वरोजगार से जोड़ा गया है। सखी मंडलों को बैंक से जोड़े जाने, उनका बैंक में खाता खोलने तथा सखी मंडलों के ऋण आवेदन काफी संख्या में बैंक में लंबित पाए जाने पर डीडीसी ने सभी संबंधित बैंकों से समन्वय करते हुए दो दिनों के अंदर लंबित आवेदनों को निष्पादित करने का निर्देश दिया। बैठक में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक डीआरडीए की परियोजना पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस आदि शामिल हुईं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें