ओड़िशा के पारादीप से भिलाई प्लांट जा रही मालगाड़ी की क्षतिग्रस्त कपलिंग की फॉरेंसिक जांच होगी। कपलिंग को अभी टाटानगर में ही रखा गया है। बुधवार दोपहर टाटानगर स्टेशन की लाइन नंबर तीन से गुजर रही मालगाड़ी की अप कपलिंग टूटने से गार्ड एसएलआर समेत छह बोगियां अलग हो गई थी। इससे लाइन नंबर एक व दो पर तकरीबन एक घंटे तक परिचालन ठप हो गया था। हालांकि रेलकर्मियों की सक्रियता के कारण ट्रेनों का आवागमन बाधित नहीं हुआ। लेकिन मालगाड़ी से सात बोगी पार्ट होने की सूचना चक्रधरपुर मंडल और दक्षिण पूर्व रेलवे जोन तक पहुंच गई थी। कपलिंग की फॉरेंसिक जांच कराने का आदेश हुआ है। ताकि लाइन पर दौड़ती मालगाड़ी की कपलिंग टूटने का कारण स्पष्ट हो सके। सूत्रों के अनुसार, ज्यादा स्पीड में चल रही मालगाड़ी में अचानक झटके लगने से भी कपलिंग टूटने की घटनाएं होती हैं।
अगली स्टोरी