ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुर30 तक बिजली व्यवस्था दुरुस्त करें: कालिंदी

30 तक बिजली व्यवस्था दुरुस्त करें: कालिंदी

पटमदा, संवाददाता विधायक मंगल कालिंदी ने बुधवार को दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का जायजा लिया।...

30 तक बिजली व्यवस्था दुरुस्त करें: कालिंदी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 17 Jun 2021 04:40 AM
ऐप पर पढ़ें

पटमदा, संवाददाता

विधायक मंगल कालिंदी ने बुधवार को दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। इस दौरान बिजली विभाग के सहायक इंजीनियर अमरजीत प्रसाद भी थे। उन्होंने सबसे पहले महुलबना पंचायत के नापितडीह में तालाब के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार के तार व खंभों को सड़क किनारे शिफ्ट करने का निर्देश दिया। एई ने आश्वस्त करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर काम पूरा कर लिया जाएगा। कुमीर बाधाकुल्ही के समीप स्थित सायेर बांध में ग्रामीणों ने बताया कि आठ वर्षों परेशानी हो रही है। 30 जून तक बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने का बात कही। फिर विधायक ने इंदाटांड़ा के कुलडीह टोला स्थित बड़ा तालाब के ऊपर से गुजर रहे लाइन का भी निरीक्षण किया। विधायक ने बिजली विभाग की लापरवाही को देख चिंता व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिया कि बनकुंचिया, गेंगाड़ा समेत जहां भी ग्रामीणों की शिकायत है, जल्द से जल्द दुरूस्त करें। मौके पर चंद्रशेखर टुडू, सुभाष कर्मकार, विश्वामित्र दास, कालीपद महतो, सोनू महतो, शिवलाल महतो, तिलोत्तमा कालिंदी, ममता महतो, दयाल महतो मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें