ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरलोन ठगी में पांच कार बरामद, धनबाद से भी एक आरोपी गिरफ्तार

लोन ठगी में पांच कार बरामद, धनबाद से भी एक आरोपी गिरफ्तार

लोन पर गाड़ियों को लेकर ठगी किये जाने के मामले में जांच कर रही पुलिस की टीम ने पांच कार बरामद की है। इसके साथ ही धनबाद के चंदन मोदी को पकड़ा गया है। चंदन मोदी को गाड़ियां शिवराज उर्फ सूरज ने बेची थी।...

लोन ठगी में पांच कार बरामद, धनबाद से भी एक आरोपी गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 06 May 2019 04:39 PM
ऐप पर पढ़ें

लोन पर गाड़ियों को लेकर ठगी किये जाने के मामले में जांच कर रही पुलिस की टीम ने पांच कार बरामद की है। इसके साथ ही धनबाद के चंदन मोदी को पकड़ा गया है। चंदन मोदी को गाड़ियां शिवराज उर्फ सूरज ने बेची थी। सूरज को हजारीबाग से गिरफ्तार किया गया था। वह भालूबासा का निवासी है। एक कार रांची के नामकुम से बरामद की गयी है। उसे एक फल वाले से शिवराज उर्फ सूरज ने ही बेचा था। इधर इसी गैंग से जुड़े एक सदस्य को रविवार को धनबाद पुलिस ने पुराना बाजार से दबोचा। चंदन मोदी नामक इस आरोपी के पास से पुलिस ने दो स्वीफ्ट डिजायर कार और एक स्कार्पियो बरामद की है। चंदन को जमशेदपुर पुलिस के हवाले किया जाएगा। फर्जी फाइनांस गैंग से जुड़े सदस्य बैंक से पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर भोले-भाले लोगों से फार्म भरवा लेते थे और उनके नाम पर महंगी गाड़ियां फाइनांस करा ली जाती थीं। अचरज की बात तो यह है कि जिनके नाम से गाड़ियां फाइनांस कराई जाती थीं, उन्हें इस बात की भनक तक नहीं होती थी। जमशेदपुर पुलिस ने रविवार की सुबह वहां इस मामले में फरार चल रहे सूरज कुमार नामक आरोपी को दबोचा। उसी ने खुलासा किया कि फर्जीवाड़ा कर फाइनांस कराई गई तीन गाड़ियां उसने धनबाद के चंदन मोदी को दी है। जमशेदपुर के सिटी एसपी प्रभात कुमार ने धनबाद पुलिस से संपर्क कर सूरज की निशानदेही पर पुराना बाजार में छापेमारी कराई, जहां से चंदन दबोचा गया। खुलासा हुआ था कि फर्जीवाड़ा कर कुल 15 गाड़ियां फाइनांस कराई गई थीं। तीन मई को परसुडीह पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को पकड़ा था। उनके पास से पुलिस ने सात कार बरामद की थी जबकि चार कार फाइनांस कंपनी व एक कार बैंक ने पहले ही जमा करा ली थी। अन्य जिन तीन कारों की तलाश हो रही थी वह धनबाद में मिल गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें