रेलवे इंजन में शॉर्ट सर्किट से लगती है आग लोको पायलट नियमित करें जांच
जमशेदपुर में, टाटानगर रेलवे सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने लोको पायलट को इंजन की आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने आग लगने के कारणों को बताया और नियमित जांच की आवश्यकता पर जोर दिया।...
जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने रविवार को इंजन की आग बुझाने का प्रशिक्षण लोको पायलट को दिया। इसके साथ ही आग लगने के कारणों को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि इंजन की लगातार जांचने से आग नहीं लगेगी। सिविल डिफेंस प्रशिक्षक के अनुसार इंजन में ज्यादातर आग शॉर्ट सर्किट से लगते हैं। केवल एवं यंत्रों की नियमित जांच होने से आग की समस्या नहीं होगी। सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर ने इस दौरान ट्रेनी लोको पायलट को आग बुझाने का भी प्रशिक्षण दिया। ट्रेनिंग सेंटर के नवपदस्थापित प्रिंसिपल अंशुमन सिंह ने सिविल डिफेंस के प्रशिक्षण की सहराना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।