ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरधालभूमगढ़ में चावल मिल में आग,3.5 करोड़ का नुकसान

धालभूमगढ़ में चावल मिल में आग,3.5 करोड़ का नुकसान

संस्कार राइस मिल की यूनिट नूतनगढ़ स्थित सनराइज सीरियल्स प्रालि चावल मिल में बीती रात को कथित रूप से शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से गोदाम में रखे सैकड़ों टन चावल एवं ब्रान जल कर राख हो गए। इस घटना में...

संस्कार राइस मिल की यूनिट नूतनगढ़ स्थित सनराइज सीरियल्स प्रालि चावल मिल में बीती रात को कथित रूप से शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से गोदाम में रखे सैकड़ों टन चावल एवं ब्रान जल कर राख हो गए। इस घटना में...
1/ 2संस्कार राइस मिल की यूनिट नूतनगढ़ स्थित सनराइज सीरियल्स प्रालि चावल मिल में बीती रात को कथित रूप से शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से गोदाम में रखे सैकड़ों टन चावल एवं ब्रान जल कर राख हो गए। इस घटना में...
संस्कार राइस मिल की यूनिट नूतनगढ़ स्थित सनराइज सीरियल्स प्रालि चावल मिल में बीती रात को कथित रूप से शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से गोदाम में रखे सैकड़ों टन चावल एवं ब्रान जल कर राख हो गए। इस घटना में...
2/ 2संस्कार राइस मिल की यूनिट नूतनगढ़ स्थित सनराइज सीरियल्स प्रालि चावल मिल में बीती रात को कथित रूप से शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से गोदाम में रखे सैकड़ों टन चावल एवं ब्रान जल कर राख हो गए। इस घटना में...
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 04 Jun 2018 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

संस्कार राइस मिल की यूनिट नूतनगढ़ स्थित सनराइज सीरियल्स प्रालि चावल मिल में बीती रात को कथित रूप से शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से गोदाम में रखे सैकड़ों टन चावल एवं ब्रान जल कर राख हो गए। इस घटना में कई कीमती मशीनें भी जल गईं। अनुमान के मुताबिक आगलगी की इस घटना में मिल को करीब साढ़े तीन करोड़ का नुकसान हुआ है। यह जानकारी निदेशक राकेश सिंह ने दी। आग रात करीब बारह बजे लगी। मैनेजर गुहीराम साहु एवं ऑपरेटर मनोज वर्मा ने बताया कि आधी रात को बिजली कटने के बाद सब कामगार बाहर निकले तो थोड़ी देर बाद गोदाम सें धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया। मिल परिसर में ही स्टॉक कर रखे पानी से आग बुझाने का प्रयास मजुदूरों ने किया। इस बीच राकेश सिंह को भी घटना की जानकारी दी गई। उन्होंने थाना को घटना की जानकारी देने के बाद बहरागोड़ा एवं घाटशिला से दमकल की गाड़ी आई जिसने सुबह तक आग पर काबु पाया।1400 टन धान एवं 112 टन ब्रान जल कर भस्म : राकेश सिंह ने बताया कि गोदाम में करीब चौदह सौ टन धान रखा थ जो अधिकांश जल गया दूसरी ओर करीब 112 टन तैयार ब्रान भी जल कर राख हो गया। इसके अलावा कई कीमती मशीने भी जल जाने से बर्बाद हो गई जिनमें मुख्य रूप से पैडी क्लीनर के अलावा बेल्ट आदि शामिल हैं।लैम्पस का पांच सौ टन धान भी जला : राकेश सिंह ने बताया कि गोदाम में लैम्पस का करीब पांच सौ टन धान था वह भी जल कर राख हो गया। सीओ सह प्रभारी एमओ हरिश्चंद्र मुंडा ने बताया कि उक्त मिल को करीब तीन हजार क्विंटल चावल लैम्पस के माध्यम से देना है। चावल देने में देरी के कारण प्रबंधन को नोटिस भी किया गया है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा।काम नहीं आए है सुरक्षा के उपाय : निदेशक ने बताया कि मिल में आग से बचने के लिए अग्निशमन यंत्र लगाए हुए हैं पर आग इतनी जोरदार थी कि उससे काबू नहीं हो पाई। इसके अलावा वहां स्टॉक पानी का भी उपयोग किया गया पर कोई फायदा नहीं हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें