ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरकपाली बैंक ऑफ इंडिया में लगी आग

कपाली बैंक ऑफ इंडिया में लगी आग

कपाली थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया में रविवार की सुबह शार्ट-सर्किट से आग लग गयी। घटना की जानकारी बैंक के अधिकारियों और स्थानीय लोगों को मिल जाने के कारण जमशेदपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगवाकर आग...

कपाली बैंक ऑफ इंडिया में लगी आग
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 23 Sep 2018 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर । संवाददाताकपाली थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया में रविवार की सुबह शार्ट-सर्किट से आग लग गयी। घटना की जानकारी बैंक के अधिकारियों और स्थानीय लोगों को मिल जाने के कारण जमशेदपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगवाकर आग पर काबू पा लिया गया। आगलगी की घटना में कैश के जलने की सूचना नहीं है। कंप्यूटर और वायर जले : घटना में कुछ कंप्यूटर और वायर के जलने की सूचना है। चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी का कहना है कि घटना से बैंक को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। सूचना पाकर मौके पर कपाली पुलिस और चांडिल पुलिस भी पहुंच गयी थी। बर्मामाइंस कचरे के ढेर में लगी आग : बर्मामाइंस के लाल बाबा फाउंड्री मेन रोड पर स्थित कचरे के ढेर में रविवार की दोपहर आग लग गयी। आग लगने के बाद वहां पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। बाद में मौके पर बर्मामाइंस पुलिस भी पहुंची थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें