ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसड़क जाम करने पर पीपला के 21 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

सड़क जाम करने पर पीपला के 21 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

एनएच-33 के किनारे स्थित पीपला गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत के बाद रोड जाम करने के मामले में पुलिस ने गांव के 21 नामजद...

सड़क जाम करने पर पीपला के 21 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 15 Jun 2021 04:01 AM
ऐप पर पढ़ें

एनएच-33 के किनारे स्थित पीपला गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत के बाद रोड जाम करने के मामले में पुलिस ने गांव के 21 नामजद लोगों समेत करीब 40-50 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सभी पर लॉकडाउन उल्लंघन, सरकारी काम में बाधा डालने और रोड जाम करने का आरोप है। ज्ञात हो कि घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने करीब 4 घंटे तक एनएच को जाम कर दिया था। इससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया था और एनएच पर लंबा जाम लग गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें