रेलवे यूनियन चुनाव के अंतिम दिन लोको पायलट और गार्ड कर रहे मतदान
जमशेदपुर में रेलवे यूनियन चुनाव के लिए मतदान का अंतिम दौर शुक्रवार को शुरू हुआ। इस दिन केवल रनिंग कर्मचारी जैसे लोको पायलट और गार्ड को मतदान की सुविधा दी गई है। टाटानगर में पांच बूथ बनाए गए हैं, जहां...
जमशेदपुर। रेलवे यूनियन चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान का अंतिम दौर शुरू है शुक्रवार को सिर्फ रनिंग कर्मचारी (लोको पायलट और गार्ड) को मतदान की सुविधा दी गई है। मतदान के अंतिम दिन चुनाव में ताल ठोक रही सभी यूनियन ने भी पूरा जोर लगा दिया है ताकि रनिंग कर्मचारियों का वोट मिल सके। मालूम हो कि, यूनियन चुनाव को लेकर टाटानगर में पांच बूथ बनाए गए थे, जहां दो दिनों में 3048 रेल कर्मचारियों ने वोट दिया है। इधर, रनिंग कर्मचारियों की मतदान के लिए टाटानगर के इलेक्ट्रिक जनरल कार्यालय बर्मामाइंस में एक बूथ बना है, जहां सुबह से वोट देने के लिए लोको पायलट और गार्ड की कतार लग रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।