कीर्तन और सिख इतिहास प्रश्नोत्तरी मुकाबला का फाइनल रविवार को
जमशेदपुर। गावहो सच्ची बाणी”-2024 कीर्तन और सिख इतिहास प्रश्नोत्तरी मुकाबला का फाइनल मुकाबला रविवार को साकची गुरुद्वारा में आयोजित किया गया...
जमशेदपुर। गावहो सच्ची बाणी”-2024 कीर्तन और सिख इतिहास प्रश्नोत्तरी मुकाबला का फाइनल मुकाबला रविवार को साकची गुरुद्वारा में आयोजित किया गया है। कीर्तन के फाइनल में 10 प्रतिभागी पहुंचे हैं। जिनके नाम की घोषणा भी रविवार को की जाएगी। सिख इतिहास प्रश्नोत्तरी परीक्षा और कीर्तन का ऑडिशन गत 28 जुलाई को बिष्टुपुर जी टाउन गुरुद्वारा में प्रबंधक कमिटी के सहयोग से संपन्न हुआ था। उसके बाद गुरुवार को कीर्तन मुकाबला का सेमीफाइन हुआ। कीर्तन मुकाबला के दो ग्रुपों में 17 में से 10 प्रतिभागी फाइनल के लिए चयनित किये गये थे। रविवार की सुबह 8.30 बजे से 10 बजे तक इनका फाइनल होगा। उसमें जो प्रतिभागी चयनित होंगे। वह लुधियाना से आ रही जवद्दी टकसाल की बीबी सिमरन कौर के साथ कीर्तन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।