जिले के किसानों और मजदूरों ने महंगाई पर रोक, सभी को रोजगार, न्यूनतम मजदूरी 18 हजार रुपये करने जैसी मांगों को लेकर गुरुवार को डीसी ऑफिस का घेराव व प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी दी। गिरफ्तार आंदोलनकारियों को पुलिस दो बसों से साकची थाना परिसर ले जाया गया। वहां से उन्हें शाम में छोड़ दिया गया।
भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन के बैनर तले जिला भर से पहुंचे किसान और मजदूर साकची आम बगान मैदान से जुलूस निकाल बड़े-बड़े झंडे और बैनर लिए नारेबाजी करते हुए डीसी ऑफिस पहुंचे। इसमें आदित्यपुर और गम्हरिया से पहुंचे लोग भी शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने एक पर्चा बांटा जिसमें केन्द्र और राज्य सरकार की कथित जन विरोधी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी सत्याग्रह एवं जेल भरो आंदोलन किए जाने की जानकारी दी गई है। उत्पल विश्वास, स्वपन महतो, ननी गोपाल महतो, विजयकांत लाल दास, लोटन दास और विश्वजीत देव ने जुलूस और आंदोलन का नेतृत्व किया।