टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार-पांच स्थित शिव एंड संस के स्टॉल नंबर सात से एक्सपायरी बिस्कुट पैकेट बरामद हुआ। सोमवार दोपहर में खानपान निरीक्षक आरएन मिश्रा, वाणिज्य उपाधीक्षक एसके सिंह व स्वास्थ्य निरीक्षक जितेंद्र कुमार की संयुक्त जांच में एक्सपायरी बिस्कुट बरामद हुआ। स्टॉल से 10 पैकेट एक्सपायरी बिस्कुट जब्त होने की सूचना चक्रधरपुर मुख्यालय में भेजा गया है। सूचना के अनुसार, 20 जनवरी को बिस्कुट एक्सपायर हो गया था। इसके बावजूद स्टॉल संचालक यात्रियों को बिस्कुट बेच रहा था। टाटानगर स्टेशन के स्टालों से पहले भी एक्सपायरी डेट वाले पानी के बोतल और केक बरामद किए हैं। कार्रवाई के नाम पर रेल अधिकारी जुर्माना वसूल कर स्टॉल संचालक को छोड़ देते हैं। अब तक किसी का लाइसेंस रद्द नहीं किया गया है। रविवार सुबह ही शिव एंड संस और सोपान के स्टॉल से दो ऐसे कर्मचारी भी पकड़े गए थे, जिनके पास स्टेशन पर रहने का कोई अधिकार पत्र नहीं था। दोनों कर्मचारियों से 660 रुपये जुर्माना भी वसूला गया था।
अगली स्टोरी