ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरचिकन पॉक्स से जूझते हुए दी परीक्षा, लाए 97.4 अंक

चिकन पॉक्स से जूझते हुए दी परीक्षा, लाए 97.4 अंक

हिलटॉप स्कूल टेल्को का छात्र अभिनव आनंदन ने चिकनपॉक्स से जूझते हुए दसवीं की बोर्ड परीक्षा दी और 97.4 अंक प्राप्त कर स्कूल में तीसरा स्थान हासिल किया। अभिनव आनंद को डॉक्टर ने परीक्षा देने की इजाजत...

चिकन पॉक्स से जूझते हुए दी परीक्षा, लाए 97.4 अंक
Center,JamshedpurTue, 30 May 2017 11:23 AM
ऐप पर पढ़ें

हिलटॉप स्कूल टेल्को का छात्र अभिनव आनंदन ने चिकनपॉक्स से जूझते हुए दसवीं की बोर्ड परीक्षा दी और 97.4 अंक प्राप्त कर स्कूल में तीसरा स्थान हासिल किया। अभिनव आनंद को डॉक्टर ने परीक्षा देने की इजाजत नहीं दी, लेकिन उसने हिम्मत जुटाई और दवा खाकर परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान उसे चक्कर आता था, लेकिन किसी तरह वह हिम्मत जुटाकर परीक्षा देता चला गया। दो विषयों की परीक्षा खत्म हुई थी, कि तीसरे दिन चिकनपॉक्स का लक्षण दिखने लगा था। डॉक्टर ने विश्राम करने की सलाह दी, पर वह नहीं माना। परीक्षा खत्म हो गई, पर चिकनपॉक्स खत्म नहीं हुआ। काफी दिनों तक इलाज के बाद अब चिकनपॉक्स खत्म हो गया। इंजीनियर बनेगा अभिनव : अभिनव अपने नानी विद्यादेवी और मामा संदीप सिंह के साथ टेल्को में रहता हैं। उसके पिता रश्मिकुमार सिंह रांची नवोदय विद्यालय में शिक्षक है और माता तनुजा सिंह गृहिणी है। प्रिंसिपल पुनीता चौहान ने भी अभिनव आनंद की हिम्मत की सराहना की और भविष्य में बेहतर करने की शुभकामनाएं दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें